Char Dham YatraUttarakhand Weather Update

Weather Alert : चारधाम यात्रा पर आने वाले यात्री दें ध्यान, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

प्रदेश में आज फिर मौसम करवट ले सकता है। आज से चारधाम यात्रा का आगाज हो गया है। चारों धामों में बारिश के साथ ही बर्फबारी का अलर्ट जारी किया गया है। इसके साथ ही प्रदेश में कई इलाकों में बारिश हो सकती है।

चारों धाम में बारिश और बर्फबारी का अलर्ट

प्रदेश में आज फिर मौसम करवट ले सकता है। पहाड़ से लेकर मैदान तक मौसम बदलने की संभावना है। चारों धामों में भी बारिश और बर्फबारी की संभावना है। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक आज चार धाम केदारनाथ, बद्रीनाथ, गंगोत्री और यमनोत्री में बारिश होने की संभावना है। इसके साथ ही कुछ स्थानों पर हल्की बर्फबारी भी हो सकती है। इसके लिए मौसम विभाग की ओर से येलो अलर्ट जारी किया गया है।

13 मई तक बदला रहेगा मौसम

आपको बता दें कि मौसम विभाग ने अगले तीन दिन तक मौसम का मिजाज बिगड़ा रहने की संभावना जताई है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के मुताबिक 13 मई तक मौसम बदला रहेगा। उन्होंने चारधाम यात्रा पर आ रहे तीर्थयात्रियों को अपने साथ गर्म कपड़े और रेन कोट लाने की सलाह दी है।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button