Big NewsDehradun

उत्तराखंड में एक बार फिर बारिश को लेकर इन जिलों में अलर्ट जारी

Bad weather alert

देहरादून : बीते दिनों उत्तराखंड में बारिश ने कहर बरपाया। कई जानें गई, कई घर तबाह हुए तो वहीं कई लोग अभी भी लापता हैं। वहीं बता दें कि बारिश के कारण 7 हजार करोड़ से अधिक के नुसकान का अनुमान है। बारिश ने खासतौर पर कुमाऊं में कहर बरपाया। इसके बाद दो दिन से लोगों को बारिश के कहर से राहत मिली। दो दिन से चटक धूप खिली हुई है। लेकिन लोगों को अभी संभलकर रहने की जरुरत है।

जी हां बता दें कि उत्तराखंड में मौसम विभाग ने फिर से अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार आज मौसम एक बार फिर करवट बदल सकता है। मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटे में देहरादून के साथ ही उत्तरकाशी, हरिद्वार, नैनीताल और चंपावत में कहीं-कहीं तेज गर्जना के साथ हल्की बारिश होगी। फिलहाल भारी बारिश की संभावना नहीं जताई है।

मौसम विभाग के अनुसार देहरादून में भी आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और शनिवार की शाम या रात में कुछ स्थानों पर तेज गर्जना के साथ हल्की बारिश की संभावना है। बता दें, पिछले दिनों पश्चिमी विक्षोभ की अत्यधिक सक्रियता और दक्षिणी-पूर्वी हवाओं के दबाव के चलते मैदान से लेकर पहाड़ तक मौसम का मिजाज बदल गया था।

Back to top button