Big NewshighlightNainital

उत्तराखंड में शराबी पिता की हैवानियत, सगी बेटी के साथ किया दुष्कर्म, भाई ने की शिकायत

Father rapes daughter

नैनीताल जैसे शांत वादियों वाले जिले से ऐसी शर्मसार कर देने वाली खबर है कि विश्वास नहीं होता कि देवभूमि में ये सब हो सकता है। जी हां बता दें कि हल्द्वानी में पिता-बेटी को शर्मसार कर देने वाली खबर सामने आई है। बता दें कि एक शराबी पिता ने ही नाबालिक 14 साल की बेटी को हवस का शिकार बनाया। जिसके बाद बच्ची के चाचा ने ही भाई के खिलाफ पुलिस को शिकायत की औऱ इसके बाद पुलिस सूचना पर मौके पर पहुंची और हैवान पिता को गिरफ्तार लिया।

आपको बता दें कि मामला हल्‍द्वानी में टीपीनगर चौकी क्षेत्र का है। कोतवाली पुलिस के मुताबिक रामपुर रोड निवासी नेपाल मूल के एक व्यक्ति की पत्नी की मौत 2017 में हो गई थी। उसके चार बच्चे हैं। दो बेटे और दो बेटियां। कक्षा आठ में पढ़ने वाली 14 वर्षीय एक बेटी शुक्रवार रात कमरे में सो रही थी। इस बीच नशे में धुत पिता कमरे में घुस आया। आरोप है कि उसने जान से मारने की धमकी देते हुए नाबालिग संग दुष्कर्म किया। जब इस बात का पता पड़ोस में रहने वाले आरोपी के छोटे भाई को चला तो वो भतीजी को लेकर कोतवाली पहुंचा औऱ पुलिस को सारी बात बताई। पुलिस से मिली जानकारीके अनुसार आरोपी पिता पेंटर का काम करता है जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय के सामने पेश किया औऱ वहां से उसे जेल भेजा गया है।

Back to top button