Entertainment

50 की उम्र में Twinkle Khanna हुई ग्रेजुएट, पति Akshay Kumar ने लिखा दिल छु लेने वाला पोस्ट

Twinkle Khanna Graduate: अक्षय कुमार की वाइफ एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना ने फिल्म इंडस्ट्री को छोड़ राइटिंग को अपना करियर चुना। ऐसे में उन्होंने अब अपनी पढ़ाई को भी पूरा कर लिया है। 50 साल की ट्विंकल ने मास्टर की डिग्री हासिल की है। पत्नी के ग्रेजुएट होने पर अक्षय ने सोशल मीडिया पर एक खूबसूरत सा पोस्ट साझा किया है।

अक्षय ने लिखा प्यारा सा नोट

सोशल मीडिया पर अक्षय ने अपनी पत्नी के साथ एक फोटो शेयर की है। इस फोटो के साथ उन्होंने प्यारा सा कैप्शन भी लिखा है। अक्षय ने लिखा ‘जब दो साल पहले तुमने मुझसे बोला था कि तुम फिर से पढ़ाई करना चाहती हो तो मुझे काफी हैरानी हुई। लेकिन जब मैंने तुम्हें मेहनत करते हुए देखा तब मुझे पता चला की मैंने एक सुपरवुमन से शादी की है।’

akshay kumar post

एक्ट्रेस ने मास्टर डिग्री की हासिल

आगे अक्षय ने लिखा ‘घर, करियर और बच्चों के साथ तुमने स्टूडेंट लाइफ को भी मेन्टेन किया। आज जब तुम ग्रेजुएट हो गई हो तो सोच रहा हूं की अगर मैंने भी थोड़ा पढ़ लिया होता तो मैं ये और अच्छे से बता पता की मुझे तुमपर कितना गर्व है। …बधाई हो टीना और आई लव यू।’ बता दें कि दो साल पहले लंदन की यूनिवर्सिटी में ट्विंकल खन्ना ने लंफिक्शन राइटिंग मास्टर प्रोग्राम में एडमिशन लिया। ऐसे में अब एक्ट्रेस ने मास्टर डिग्री हासिल कर ली है। सभी उन्हें बधाई दे रहे है।

फैंस कमेंट कर दे रहे बधाई

अक्षय की इस पोस्ट पर उनके यूज़र्स कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा ‘आदमी अपनी पसंदीदा औरत के लिए ही ऐसा लिखता है।’ तो वहीं दूसरे ने लिखा ‘वाह…सच में पढ़ने की कोई उम्र नहीं होती।’ तो वहीं एक अन्य ने लिखा ‘ऐसा हस्बैंड सभी को मिले।’

Back to top button