Entertainment

OMG 2 Trailer Release: अक्षय कुमार की फिल्म का जारी हुआ ट्रेलर, शिव के दूत बनकर पंकज त्रिपाठी की करेंगे मदद

अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी की ‘ओह माय गॉड 2’ 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली है। दर्शक फिल्म का काफी समय से इंतज़ार कर रहे है। ऐसे में मेकर्स द्वारा फिल्म का आज ट्रेलर रिलीज़ कर दिया गया है।

सोशल ड्रामा इस फिल्म के ट्रेलर को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है। इस फिल्म से एक एहम मुद्दे को दुनिया के सामने प्रस्तुतु करने की तैयारी है।

एडल्ट एजुकेशन के मुद्दे पर बात करती है फिल्म

फिल्म OMG 2, परेश रावल की 2012 में रिलीज़ हुई फिल्म OMGका सीक्वल है। इस फिल्म में अक्षय ने कृष्ण बनाकर परेश रावल की मदद की थी। अब इस फिल्म के दूसरे पार्ट में अक्षय शिव के दूत बनकर पंकज त्रिपाठी के दुखों का हरण करते हुआ दिखाई देंगे।

ट्रेलर की शुरुआत भगवान शिव से होती है जहा वो नंदी से उनके भक्त पंकज त्रिपाठी की मदद करने के लिए कहते है। जिसके बाद कोर्ट रूम का ड्रामा शुरू होता है। जहा पंकज त्रिपाठी अपना केस खुद लड़ते हुए दिखाई देते है।

शिव के दूत बनकर करेंगे मदद

इस फिल्म में अक्षय और पंकज के साथ यामी गौतम भी मुख्य भूमिका में है। इस फिल्म में वो पंकज त्रिपाठी के खिलाफ केस लड़ती हुई दिखाई देंगी। ट्रेलर में उनका लुक काफी पावरफुल लग रहा है।

ट्रेलर में अक्षय के किरदार को ज्यादा नहीं दिखाया गया है। फिल्म का निर्देशन अमित राय द्वारा किया गया है। तो वहीं वायाकॉम-18 ने फिल्म को प्रड्यूस किया है। फिल्म ११ अगस्त को सनी देओल की ग़दर से सिनेमाघरों में टकराएगी।

Back to top button