Entertainmenthighlight

OMG 2 Twitter Review: दमदार है अक्षय कुमार का महादेव का रोल, फुल पैसा वसूल है फिल्म

OMG 2 Twitter Review: बॉलीवुड के मिस्टर खिलाड़ी यानी की अक्षय कुमार की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘OMG 2’ आज रिलीज़ हो गई है। सोशल ड्रामा इस फिल्म में पंकज त्रिपाठी और यामी गौतम भी मुख्य किरदार में है।

फिल्म के टीज़र रिलीज़ के वक्त से ही फिल्म विवादों में घिर गई थी। सेंसर बोर्ड ने भी काफी कुछ बदलाव कर OMG 2 को A सर्टिफिकेट देकर पास कर दिया था। ऐसे में जानते है की दर्शकों की फिल्म को लेकर क्या प्रतिक्रिया है।

दर्शकों को कैसी लगी अक्षय कुमार की OMG 2?

OMG 2 साल 2012 में रिलीज़ हुई फिल्म OMG का सीक्वल है। इस फिल्म में अक्षय कुमार और परेश रावल की जोड़ी ने दर्शकों का दिल जीता था। अब ऐसे में फिल्म OMG 2 में मेकर्स ने एक ‘एडल्ट एजुकेशन’ जैसा महत्वपूर्ण मुद्दा उठाया है।

इस फिल्म में जहा पंकज त्रिपाठी महादेव के भक्त के रूप में दिखाई देंगे। तो वहीं अक्षय महादेव के दूत के रोल में नज़र आएंगे। फिल्म 11 अगस्त को रिलीज़ हो गई है। ऐसे में दर्शक फिल्म का फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने के बाद सोशल मीडिया पर फिल्म को लेकर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे है। लोगों को ‘ओह माय गॉड 2’ काफी अच्छी लग रही है।

https://twitter.com/PredictionSmp/status/1689811322308071424

यूजर दे रहे पॉजिटिव रिस्पांस(OMG 2 Twitter Review)

ट्विटर पर लोग फिल्म को लेकर अपने रिएक्शन दे रहे है। एक यूजर ने लिखा, “#OMG2Review भगवान शिव के दूत के रूप में Akshay kumar अद्भुत और अत्यधिक प्रभावशाली हैं।

उन्होंने इस फिल्म में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दिया है। वह एक साहसी और बहादुर अभिनेता हैं जो #OMG2, टॉयलेट एक प्रेम और पैडमैन जैसी फिल्में करते हैं। ये इंसान तारीफ का हकदार है।

तो वहीं दूसरे यूजर ने कहा ‘अक्षय कुमार अपनी स्क्रिप्ट की पसंद से कभी-कभी चौंका देते हैं। नहीं , हर “सुपरस्टार” टॉयलेट एक प्रेम कथा, पैडमैन, अतरंगी रे या यौन शिक्षा पर बनी ओएमजी 2 फिल्म नहीं करता। वो बहादुर हैं और उन्हें इसका क्रेडिट मिलना चाहिए।’ तो वहीं एक अन्य यूजर ने कहा ‘फिल्म पूरी पैसा वसूल है।’

Back to top button