हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के मिस्टर खिलाड़ी यानी की अक्षय कुमार आज कल अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘OMG 2 ‘ को लेकर चर्चा में बने हुए है। हाल ही में मेकर्स ने फिल्म का टीज़र रिलीज़ किया था। जो की सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया था।
सीन को लेकर हुआ था विवाद
एक सीन को लेकर लोगों के बीच विवाद खड़ा हो गया था। सीन में भगवान शिव के किरदार में अक्षय के ऊपर रेल के किनारे के पानी से अभिषेक हो रहा था जो की विवाद का कारण बन गया था । ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा था की फिल्म में सेंसर बोर्ड द्वारा काफी सीन में को काटा जा सकता है। लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ।

फिल्म को मिला ‘ए’ सर्टिफिकेट
अक्षय और पंकज त्रिपाठी स्टारर फिल्म ‘ओएमजी 2’ को केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड(CBFC) से सर्टिफिकेट मिलने में दिक्कत आ रही थी। सभी चीज़ों को ध्यान में रखकर अब फिल्म को सेंसर बोर्ड द्वारा सर्टिफिकेट मिल चुका है।
यामी गौतम अभिनीत ये फिल्म 2 घंटे 36 मिनट के रन-टाइम में रिलीज़ की जाएगी। अमित राय द्वारा निर्देशित इस फिल्म को ‘ए यानि की ‘एडल्ट ओनली’ का सर्टिफिकेट दे दिया गया है।
बिना किसी कट के मिला सर्टिफिकेट
बता दें की फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर अनुमान लगाए जा रहे थे की फिल्म के काफी सारे सीन्स में सेंसर बोर्ड की कैंची चल सकती है। लेकिन खबरों की माने तो फिल्म के किसी भी सीन में कट नहीं लगाया गया है।
बिना किसी कट के फिल्म को सर्टिफिकेट दे दिया गया है। मेकर्स ने फिल्म में कुछ सीन, कैरेक्टर और डायलॉग्स को सेंसर बोर्ड से बातचीत के बाद चेंज कर दिया है।
फिल्म की रिलीज डेट
सीबीएफसी के द्वारा फिल्म को सर्टिफिकेट ना देने की वजाज से फिल्म की रिलीज़ डेट आगे खिसकने की खबरें आ रही थी। लेकिन ये सारी खबरें झूटी साबित हुई। फिल्म अपने निर्धारित समय पर ही रिलीज़ की जाएगी। फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। खबरों की माने तो एक दो दिन में फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज़ कर दिया जाएगा।