Trending : प्यार या अत्याचार?, भारत में शो करने आए हॉलीवुड सिंगर की फैन्स ने उतार दी पैंट, हाथों से संभालते दिखे इज्जत-Akon Video Viral - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

प्यार या अत्याचार?, भारत में शो करने आए हॉलीवुड सिंगर की फैन्स ने उतार दी पैंट, हाथों से संभालते दिखे इज्जत-Akon Video Viral

Uma Kothari
3 Min Read
akon-music-concert-fans-pulled-his-pants video viral

Akon Video Viral: हॉलीवुड के चर्चित सिंगर एकॉन आज कल भारत आ रखे हैं। 14 नवंबर को उनका बैंगलुरु में कॉन्सर्ट था। जिसके बाद 16 नवंबर को उन्होंने मुंबई में परफॉर्म किया। हालांकि उनके बैंगलुरू वाले कॉन्सर्ट से एक ऐसा मामला सामने आ रहा है जिसने लोगों को ये सोचने पर मजबूर कर दिया कि ये प्यार है या फिर अत्याचार? दरअसल शो के दौरान फैन्स ने एकॉन की पैंट ही खींच दी। जिसके बाद सिंगर भी अपनी इज्जत बचाते हुए नजर आए। अब इसका वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है।

भारत में शो करने आए हॉलीवुड सिंगर की फैन्स ने उतार दी पैंट

सेनेगल-अमेरिकी गायक एकॉन ने अपना आखिरी शो 16 नवंबर को मुंबई में किया। 9 नवंबर को दिल्ली से उनके इस टूर की शुरुआत हुई थी। शुक्रवार को उनके बेंगलुरु शो से एक वीडियो वायरल हुआ। जिसमें जब सिंगर गा रहे थे उस समय प्रशंसक उनकी पैंट खींचते हुए दिखाई दे रहे थे।

हाथों से संभालते दिखे इज्जत-Akon Video Viral

वीडियो में सिंगर वीआईपी सेक्शन में गाते नजर आ रहे है। लेकिन उन्हें बार-बार अपनी पैंट ऊपर खींचते हुए देखा जा सकता है। आगे बैठ दर्शन उन्हें नीचे खींचने की कोशिश करते दिखाई दे रहे है। इस दौरान हालांकि एकॉन शांत रहे और पैंट ऊपर कर अपना ट्रैक गाते रहे।

फैंस की प्रतिक्रिया आई सामने

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो गया। जहां कुछ लोगों ने इसको लेकर अपनी निराशा व्यक्त की। साथ ही इस मसले को को उत्पीड़न बता कर इसकी निंदा की। लोगों ने एकॉन के प्रति सम्मान देने की बात कही।

एक यूजर ने कहा कि “सिंगर एक अंतरराष्ट्रीय कलाकार हैं जो भारत में प्रस्तुति देने आए थे। यह दुखद है, वे उन्हें मंच पर लाइव परेशान कर रहे थे।” अन्य ने कहा, “यह क्या है भाई? यह बिल्कुल अस्वीकार्य है।” तो वहीं कुछ यूजर्स ने इसे मजाकिया अंदाज में लिया। कुछ ने तो ये भी प्वाइंट आउट किया कि सिंगर पूरे शो के दौरान लिप-सिंक कर रहे थे।

Share This Article