National

ऐसा लग रहा हारी हुई सरकार विराजमान है, लोकसभा में NDA पर अखिलेश यादव का बड़ा हमला  

18वीं लोकसभा के धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने लोकसभा में एनडीए सरकार पर बड़ा हमला बोला है। अखिलेश यादव ने बीजेपी के बहुमत ने आने को लेकर कहा है कि जनता ने सत्ता का गुरुर तोड़ दिया है।

हारी हुई सरकार विराजमान है

अखिलेश यादव ने लोकसभा में तंज कसते हुए कहा कि सभी समझदार और बुद्धिमान मतदाताओं को धन्यवाद देता हूं। उन्होनें कहा कि ऐसी लग रहा है कि हारी हुई सरकार विराजमान है। जनता कह रही है ये चलने वाली नहीं है, गिरने वाली सरकार है।

ईवीएम पर नहीं है भरोसा- अखिलेश

वहीं ईवीएम को लेकर अखिलेश यादव ने कहा कि मुझे आज भी ईवीएम पर भरोसा नहीं है। 80 की 80 सीट जीत भी जाऊं तो भी नहीं होगा। हमने चुनाव में भी कहा था कि ईवीएम से जीतकर ईवीएम हटाएंगे।

Back to top button