highlightChampawat

सांसद अजय टम्टा के केंद्रीय राज्य मंत्री बनने पर भाजपा कार्यर्ताओं में खुशी की लहर, आतिशबाजी कर मनाया जश्न

अल्मोड़ा पिथौरागढ़ लोकसभा सीट से तीसरी बार लगातार सांसद बने अजय टम्टा को मोदी कैबिनेट व एनडीए सरकार में राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार बनाए जाने पर सोमवार को लोहाघाट में भाजपा कार्यकर्ताओं ने पूर्व भाजपा विधायक पूरन सिंह फर्त्याल के नेतृत्व में मिष्ठान वितरण व आतिशबाजी कर खुशी जताई।

सांसद अजय टम्टा बने केंद्रीय राज्य मंत्री

जीत की हैट्रिक लगाने के बाद अजय टम्टा को मोदी कैबिनेट में जगह मिलने पर भाजपा कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है। पूर्व विधायक फर्त्याल ने सांसद अजय टम्टा को राज्य मंत्री बनने पर खुशी जताते हुए कहा कि पूरे लोकसभा क्षेत्र में सांसद टम्टा की जीत का प्रतिशत लोहाघाट विधानसभा क्षेत्र में सबसे ज्यादा रहा है।

पूर्व विधायक ने जनता का किया धन्यवाद

फर्त्याल ने कहा इसके लिए वो क्षेत्रीय जनता को दिल से धन्यवाद देते हैं। इसके साथ ही सांसद टम्टा को मोदी कैबिनेट में राज्य मंत्री बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा मुख्यमंत्री धामी को धन्यवाद देते हैं। उन्होंने कहा कि सांसद टम्टा उत्तराखंड की आवाज को कैबिनेट में जोरदार तरीके उठाएंगे। फर्त्याल ने कहा पीएम मोदी ने सांसद टम्टा को अपनी कैबिनेट में शामिल कर उत्तराखंड की जनता को शानदार तोहफा दिया है।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button