Entertainment

‘Son of Sardaar 2’ में Ajay Devgn और सोनाक्षी सिन्हा की जोड़ी साथ आएगी नजर? स्टारकास्ट से जुड़ा अपडेट आया सामने

बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन(Ajay Devgn) अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स को लेकर खबरों में बने हुए है। जल्द ही उनकी फिल्म मैदान(Maidaan) विनेमाघरों में दस्तक देगी। इसके अलावा अभिनेता कई फिलमों के सीक्वल में भी काम कर रहे है। हाल ही में खबर आई थी की सन ऑफ़ सरदार का सीक्वल(Son of Sardaar 2) बनने जा रहा है। जिसमें एक बार फिर से अजय देवगन मुख्य भूमिका निभाते नज़र आएंगे। ऐसे में चलिए जानते है फिल्म की स्टारकास्ट के बारे में।

Son of Sardaar 2 में Ajay Devgn आएंगे नजर

फिल्मों के सीक्वल करने के मामलें में अभिनेता अजय देवगन (Ajay Devgn) सबसे आगे चल रहे है। अभिनेता के पास कई सारे सीक्वल प्रोजेक्ट्स लाइन पर है। जिसमें सिंघम अगेन, रेड 2, दृश्यम 3, दे दे प्यार दे 2, गोलमाल 5 शामिल है। ऐसे में अब इस लिस्ट में एक और नाम शामिल हो गया है और वो है सन ऑफ सरदार 2।

सन ऑफ सरदार 2 का हिस्सा होगी सोनाक्षी

अजय और सोनाक्षी सिन्हा स्टारर फिल्म ‘सन ऑफ सरदार’ रिलीज़ के साम्य काफी हिट साबित हुई थी। ऐसे में फिल्म के सीक्वल की तैयारियां शुरू हो गयी है। ऐसे में सन ऑफ सरदार 2 बिलकुल नई स्टारकास्ट के साथ रिलीज़ की जाएगी। अजय देवग के अलावा फिल्म के निदेशक और मेन एक्टर्स सभी चेंज किए जाएंगे। ऐसे में फिल्म के सीक्वल में सोनाक्षी सिन्हा और संजय दत्त दोनों ही नहीं दिखाई देंगे।

कब शुरू होगी फिल्म की शूटिंग

खबरों की माने तो अगले साल जून तक फिल्म की शूटिंग शुरू हो सकती है। फिलहाल अजय सिंघम अगेन और रेड 2 की शूटिंग में बिजी है। इस फिल्म के लिए पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री के फेमस डायरेक्टर विजय कुमार अरोड़ा को टीम में शामिल किया जा रहा है। अगर विजय कुमार इस फिल्म को डायरेक्ट करेंगे तो ये उनकी पहली हिंदी फिल्म होगी।

Uma Kothari

उत्तराखंड की डिजिटल मीडिया से जुड़ी युवा पत्रकार उमा कोठारी इस समय खबर उत्तराखंड.कॉम के साथ काम कर रही हैं। उमा अलग-अलग बीट पर खबरें लिखती हैं, जिनमें देश-दुनिया की राजनीतिक गतिविधियों की अहम खबरें, मनोरंजन, खेल और ट्रेंड से जुड़ी अपडेट शामिल हैं। डिजिटल प्लेटफॉर्म पर काम करते हुए वे ट्रेंड और तथ्य दोनों का संतुलन बनाए रखती हैं, ताकि पाठकों तक सही और ज़रूरी जानकारी पहुंचे।
Back to top button