Entertainmenthighlight

Son of Sardaar 2 Review : सन ऑफ सरदार 2 आज हुई रिलीज, जानें लोगों को कैसी लगी फिल्म

Son of Sardaar 2 Review : सन ऑफ सरदार 2 आज यानी एक अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई। इस फिल्म की धड़क 2 से टक्कर देखने को मिली। दोनों आज ही सेम डे पर रिलीज हुई है। जहां धड़क 2 रोमांटिक फिल्म के साथ एक गंभीर मुद्दे को उठाती है।

तो वहीं अजय देवगन की फिल्म दर्शकों को हंसने पर मजबूर कर देगी। लोगों को वीकेंड के समय दो ऑप्शन देखने को मिलेंगे। इसी बीच सन ऑफ सरदार 2 को लेकर दर्शकों के रिव्यूज आने शुरू हो गए हैं। चलिए जानते है कि दर्शकों को ये फिल्म कैसी लगी?

दर्शकों को कैसी लगी सन ऑफ सरदार 2 Son of Sardaar 2 Review

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर सन ऑफ सरदार 2 को लेकर लोग अपने-अपने रिएक्शन दे रहे हैं।

एक यूजर ने लिखा, ‘दमदार अजय देवगन शो जिसमें फैमिली ड्रामा और देसी कॉमेडी भरपूर है। मृणाल ठाकुर का अभिनय भी कमाल है। कुछ सीन थोड़े लंबे हैं। लेकिन ओवरऑल फिल्म मजेदार है।’

तो वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, ‘अच्छी फिल्म है , कई सारे हंसी के पल, भरपूर कॉमेडी और पूरी तरह से पारिवारिक मनोरंजन। जरूर देखने जाएं।’

यूजर्स कर रहे फिल्म की तारीफ

https://twitter.com/TheAfroj/status/1951139359991742911

अन्य ने लिखा ‘फिल्म फैमिली एंटरटेनर है। जिसमें कुछ इमोशनल सिन्स भी है। फिल्म कॉमेडी और इमोशन का अच्छा कॉमबिनेशन है। अजय देवगन का कॉमिक अंदाज बेहतरीन है। तो वहीं हमेशा की तरह मृणाल ठाकुर की शानदार परफॉर्मेंस रही। बाकी कलाकारों ने भी अच्छा काम किया।’

Uma Kothari

उत्तराखंड की डिजिटल मीडिया से जुड़ी युवा पत्रकार उमा कोठारी इस समय खबर उत्तराखंड.कॉम के साथ काम कर रही हैं। उमा अलग-अलग बीट पर खबरें लिखती हैं, जिनमें देश-दुनिया की राजनीतिक गतिविधियों की अहम खबरें, मनोरंजन, खेल और ट्रेंड से जुड़ी अपडेट शामिल हैं। डिजिटल प्लेटफॉर्म पर काम करते हुए वे ट्रेंड और तथ्य दोनों का संतुलन बनाए रखती हैं, ताकि पाठकों तक सही और ज़रूरी जानकारी पहुंचे।
Back to top button