
Son Of Sardaar 2 Collection Day 6: ‘सन ऑफ़ सरदार 2’ को लेकर फैंस और मेकर्स को काफी उम्मीदें थी। लेकिन वो उस पर खरी नहीं उतर पाई है। फिल्म ने फैंस को निराश किया है। अजय देवगन(Ajay Devgn) कि इस फिल्म को दर्शकों से खासा रिस्पॉन्स नहीं मिला। इसी के चलते फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाई नहीं कर पाई। चलिए यहां जानते हैं ‘सन ऑफ़ सरदार 2’ ने रिलीज के छठे दिन यानी बुधवार को कितनी कमाई की है?

‘सन ऑफ़ सरदार 2’ की छठे दिन की कमाई? Son Of Sardaar 2 Collection Day 6
अजय देवगन ने ‘सन ऑफ़ सरदार 2’ से काफी समय बाद कॉमिक रोल में कमबैक किया। लेकिन बॉक्स ऑफिस पर वो अपना जलवा नहीं बिखेर पाए। रिलीज के पहले हफ्ते में ही फिल्म कमाने के लिए काफी मेहनत करती दिखाई दे रही है। इस कॉमेडी फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर लगी महावतार नरसिम्हा और सैयारा जैसी फिल्मों के बेहतरीन प्रदर्शन के चलते नुकसान झेलना पड़ा है। इसके साथ ही फिल्म को काफी खराब रिव्यू भी मिले है।
फिल्म का ओपनिंग डे कलेक्शन
‘सन ऑफ़ सरदार 2’ के कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने ओपनिंग डे 7.25 करोड़ की कमाई की। दूसरे दिन फिल्म ने 8.25 करोड़, तीसरे दिन 9.25 करोड़, चौथे दिन 2.35 करोड़ और पांचवें दिन 2.75 करोड़ कमाए।
छठे दिन कमाए इतने
इसी बीच फिल्म के छठे दिन है शुरुआती आंकड़े भी सामने आ गए है। खबरों की मानें तो फिल्म ने छठे दिन 1.65 करोड़ का कलेक्शन किया है। कुल मिलाकर फिल्म ने छह दिनों में 31.50 करोड़ की कमाई की है।
‘सन ऑफ़ सरदार 2’ की हालत खराब
बता दें कि ‘सन ऑफ़ सरदार 2’ 150 करोड़ के बजट में बनी है। ऐसे ही फिल्म कलेक्शन करती रही तो इसका अपनी लागत निकालना भी मुश्किल सा लग रहा है।