बॉलीवुड के अभिनेता अजय देवगन अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म मैदान (Maidaan) के लिए खबरों में बने हुए है। पीरियड स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म ‘मैदान’ का हाल में ट्रेलर और पहला गाना रिलीज़ किया गया था। ऐसे में इसी फिल्म से जुड़ी एक खबर सामने आ रही है। फिल्म को सेंसर बोर्ड द्वारा यू सर्टिफिकेट मिल चुका है। इसके साथ ही फिल्म की एडवांस बुकिंग डेट का भी खुलासा हुआ है।
Maidaan को यू सर्टिफिकेट देकर किया पास
अजय देवगन स्टारर फिल्म ‘मैदान'(Maidaan) को सेंसर बोर्ड ने ‘यू’ सर्टिफिकेट दे दिया है। बिना किसी कट के इस फिल्म को पास किया गया है। बता दें की ये फिल्म १२० अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। ये फिल्म तीन घंटे दो मिनट लम्बी है। फिल्म की एडवांस बुकिंग डेट की बात करें तो फिल्म की रिलीज़ से एक सप्ताह पहले शुरू हो जाएगी। यानी की दो अप्रैल से दर्शक फिल्म की टिकट एडवांस में बुक करवा सकते है।
होगा बड़े मियां छोटे मियां से क्लैश
बता दें की 10 अप्रैल को अजय की ‘मैदान’ हिंदी, तमिल, तेलुगु और कन्नड़ भाषा में सिनेमाघरों में रिलीज़ की जाएगी। ऐसे में इस फिल्म की टक्कर अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ से होगी। ‘मैदान’ को अमित शर्मा ने डायरेक्ट किया है।
Maidaan की कहानी
इस फिल्म की कहानी फुटबॉल कोच सैयद अब्दुल रहीम पर बेस्ड है। फिल्म में अजय देवगन फुटबॉल कोच की भूमिका निभाते नज़र आएंगे। ये फिल्म 1952-1962 के बीच फूटबाल के स्वर्णिम काल को दर्शाती है। अजय के साथ फिल्म में प्रियामणि, रुद्रनील घोष और गजराज राव भी अभिनय करते नज़र आएंगे।