बॉलीवुड के अभिनेता अजय देवगन(Ajay Devgn) अपनी फिल्म ‘शैतान’ के लिए खबरों में बने हुए हैं। इस फिल्म के साथ अभिनेता की ‘मैदान'(Maidaan) भी जल्द ही सिनेमाघरों में दस्तक देगी। ऐसे में अभिनेता ने ‘मैदान’ का नया पोस्टर(Maidaan New Poster) शेयर किया है। इसके साथ ही फिल्म के ट्रेलर रिलीज डेट का भी खुलासा किया है। सात मार्च को फिल्म का ट्रेलर जारी किया जाएगा।
Ajay Devgn ने Maidaan का नया पोस्टर किया जारी
सोशल मीडिया पर अजय देवगन ने फिल्म का नया पोस्टर शेयर किया है। नया पोस्टर शेयर कर लिखा, “एक व्यक्ति, एक टीम, एक राष्ट्र और उस अटूट विश्वास की असाधारण कहानी का गवाह बनें, जिसने फुटबॉल के इतिहास पर एक अमिट छाप छोड़ी’!”। इस पोस्टर के रिलीज होते ही फैंस काफी उत्साहित हो गए।
अजय देवगन का फिल्म में किरदार
फिल्म को अमित शर्मा ने डायरेक्ट किया है। ‘मैदान’ फिल्म भारतीय फुटबॉल के स्वर्णिम युग पर बेस्ड है। इस फिल्म में अजय देवगन पूर्व फुटबॉल टीम के कोच सैय्यद अब्दुल रहीम का रोल अदा करेंगे। मैदान में प्रियामणि और गजराज राव जैसे कलाकार भी एहम रोल निभाते नजर आएंगे। फिल्म का ट्रेलर सात मार्च को जारी किया जाएगा।
फिल्म कब होगी रिलीज (Maidaan Release Date)
साल 2018 में फिल्म की घोषना की गई थी। पहले ये फिल्म साल 2019 में रिलीज की जाने की उम्मीद थी। लेकिन किसी नी किसी वजह से इसकी रिलीज अटक जाती थी। कई बार फिल्म की रिलीज डेट को टाला गया। ऐसे में अब चार साल के बाद ये फिल्म इसी साल ईद पर रिलीज की जाएगी।
शैतान रिलीज डेट
अजय देवगन की फिल्मों की बात करें तो अभिनेता की फिल्म ‘शैतान’ सिनेमाघरों में 8 मार्च 2024 को रिलीज की जाएगी।शैतानी शक्तियों पर आधारित इस फिल्म के लिए फैंस काफी उत्तसाहित है। अजय देवगन और आर.माधवन इस फिल्म में मुख्य भूमिका में हैं।