Maidaan Twitter Review: अजय देवगन (Ajay Devgn) की फिल्म ‘मैदान’ आखिरकार सिनेमाघरों में आज रिलीज हो चुकी है। ऐसे में दर्शक सोशल मीडिया पर फिल्म का फस्ट डे फस्ट शो देखकर अपने रिव्यू शेयर कर रहे हैं।अजय की फिल्म पर लोग अपना फैसला सुना रहे है। फिल्म की कहानी नेटिजन्स को काफी पसंद आ रही है। फिल्म को मिले-जुले रिएक्शन्स मिल रहे हैं।
जहां समीक्षकों को ‘मैदान’ खूब भा रही हैं। तो वहीं कुछ लोग फिल्म के लॉग रन टाइम से खुश नहीं हैं। हालांकि, यूजर्स फिल्म में अजय देवगन की एक्टिंग की तारीफ कर रहे हैं। ऐसे में चलिए जानते हैं दर्शकों को ये फिल्म कैसी लगी।
Ajay Devgn की Maidaan में बेहतरीन परफॉर्मेंस
सोशल मीडिया पर एक यूजर ने लिखा, ‘स्पोर्ट्स ड्रामा ये फिल्म शुरू से आखिरी तक इंसान को बांधे रखती है। रियल लाइफ की स्टोरी को बड़ी सहजता के साख सिनेमाई चमक में जोड़ा गया है। अजय की शानदार परफॉर्मेंस की शराहना करता हूं। मैदान मनोरंजक कहानी के साथ उन लोगों के जुनून का भी आदर करती है। जिनकी कहानी से ये फिल्म प्रेरित है।’
दूसरे यूजर ने लिखा, ऐसी आकर्षक, प्रेरणादायक फिल्में युगों में बनती है। अजय देवगन को सलाम।’ अन्य ने लिखा, ‘मैंने अभी देश की सबसे बेस्ट फुटबॉल फिल्म देखी। सीरियस और साइलेंट अजय देवगन, सेकंड हाफ काफी स्लो है। लेकिन टूर्नामेंट शुरू होने पर सिनेमा अपने पीक पर था।माइंडब्लोइंग फुटबॉल सीन और कैमरा एंगल।’
रियल लाइफ स्टोरी पर बेस्ड है मैदान’
अजय देवगन इस फिल्म में एहम किरदार निभा रहे हैं। इस फिल्म में प्रियामणि और गजराज राव भी अभिनय करते नजर आएंगे। फिल्म में अजय कोच सैयद अब्दुल रहीम की भूमिका निभा रहे हैं। सैयद ने ही इतिहास में भारतीय फुटबॉल को पहचान दिलाई थी।