Entertainment

Shiataan Teaser: ‘शैतान’ का टीज़र हुआ जारी, रोंगटे खड़े कर देगी Ajay Devgan की फिल्म की पहली झलक

Shiataan Teaser Out: बॉलीवुड के वर्सटाइल एक्टर्स की लिस्ट में अजय देवगन(Ajay Devgan) का भी नाम शुमार हैं। ये साल अभिनेता के लिए काफी खास है। इस साल अभिनेता की पांच फिल्में रिलीज़ होने जा रही हैं। जिसमें से सबसे पहले फिल्म ‘शैतान’ रिलीज़ होगी। ऐसे में आज फिल्म का टीज़र मेकर्स ने जारी कर दिया है।

‘शैतान’ का टीज़र हुआ जारी (Shiataan Teaser)

फिल्म शैतान में मुख्य भूमिका निभाने वाले अभिनेता अजय देवगन ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट एक्स पर फिल्म का टीज़र पोस्ट किया है। टीज़र शेयर कर उन्होंने कैप्शन लिखा, ”वो पूछेगा तुमसे…एक खेल है, खेलोगे? पर उसके बहकावे में मत आना! शैतान टीज़र हुआ जारी! टीज़र के शुरुआत में वॉयसओवर रोंगटे खड़े कर देने वाला है। जिसमें बीच-बीच में फिल्म के मुख्य कलाकार अजय देवगन और ज्योतिखा की झलक देखने को मिलती है।

‘शैतान’ रिलीज डेट ( Shiataan Release Date)

टीज़र में आर माधवन की डरावनी मुस्कान भी देखने को मिलती है। जिससे ये अनुमान लगाया जा रहा है की फिल्म में माधवन ‘शैतान’ का रोल ऐडा कर सकते है। फिल्म 8 मार्च को रिलीज होने जा रही है।

‘शैतान’ की स्टार कास्ट (Shiataan Starcast)

सुपरनेचुरल फ़िल्म ‘शैतान’विकास बहल द्वारा डायरेक्ट की गई है। फिल्म में अजय देवगन, ज्योतिखा और आर माधवन मुख्य भूमिका में है। ऐसे में देखना ये है की अजय देवगन की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपना जादू चला पाती है की नहीं।

Uma Kothari

उत्तराखंड की डिजिटल मीडिया से जुड़ी युवा पत्रकार उमा कोठारी इस समय खबर उत्तराखंड.कॉम के साथ काम कर रही हैं। उमा अलग-अलग बीट पर खबरें लिखती हैं, जिनमें देश-दुनिया की राजनीतिक गतिविधियों की अहम खबरें, मनोरंजन, खेल और ट्रेंड से जुड़ी अपडेट शामिल हैं। डिजिटल प्लेटफॉर्म पर काम करते हुए वे ट्रेंड और तथ्य दोनों का संतुलन बनाए रखती हैं, ताकि पाठकों तक सही और ज़रूरी जानकारी पहुंचे।
Back to top button