Dehradunhighlight

अजय भट्ट बोले जनता से किया एक वादा पूरा हुआ, जानें क्या था वो ड्रीम प्रोजेक्ट

breaking uttrakhand newsदेहरादून: नैनीताल और ऊधमसिंह नगर सीट से सांसद अजय भट्ट ने कहा कि उनका जनता से किया एक वादा पूरा होने जा रहा है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड खासकर कुमाऊं के लिए वरदान साबित होने वाली जमरानी बांध परियोजना लंबे समय से बंद पड़ी हुई थी। उस योजना के लिए उन्होंने केंद्र सरकार से जरूर अनुमतियों के लिए आग्रह किया था, जिन पर केंद्र सरकार ने अपनी मुहर लगा दी है।

नैनीताल की गौला नदी पर बनने वाली कुमाऊं की बड़ी और बहुप्रतीक्षित जल विद्युत परियोजना जमरानी बांध को मंजूरी दे दी है। ऊधम सिंह नगर-नैनीताल के सांसद अजय भट्ट इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय जल शक्ति मंत्री का आभार जताया।

अजय भट्ट ने जमरानी बांध निर्माण को अपना ड्रीम प्रोजेक्ट बताते हुए कहा कि संसद में उन्होंने पहला मामला जमरानी बांध का ही उठाया था और केंद्र से इसकी मंजूरी मिलने के बाद उनका क्षेत्र की जनता से किया वादा पूरा हो गया है। भट्ट ने बताया कि केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने इस प्रोजेक्ट को पूर्ण स्वीकृति दी है और 2584 करोड़ की धनराशि जारी करने पर सहमति जता दी है।

Back to top button