UttarakhandNainital

Haldwani पहुंचे Ajay Bhatt, केंद्र सरकार की योजनाओं की ली समीक्षा बैठक, दिए ये निर्देश

केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री एवं नैनीताल सांसद Ajay Bhatt मंगलवार को Haldwani पहुंचे। जहां उन्होंने केंद्र सरकार की योजनाओं की समीक्षा बैठक ली। बैठक में नैनीताल के तमाम विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान सांसद ने केंद्र सरकार द्वारा चलने वाली सभी योजनाओं में तेजी लाने के निर्देश दिए।

केंद्रीय योजनाओं की समीक्षा बैठक

बैठक के दौरान Haldwani मेयर जोगेंद्र रौतेला ने अघोषित बिजली कटौती और ट्यूबवेल के बार-बार खराब हो जाने पर अपनी नाराजगी जाहिर की है। जिस पर कंद्रीय मंत्री ने समस्या को दूर करने का आश्वासन दिया। बैठक में अधिकारियों ने एनएचएआई, एनएच और उज्जवला योजना पर भी रिपोर्ट पेश की।

Ajay Bhatt ने अधिकारियों को दिए अलर्ट पर रहने के निर्देश

केंद्रीय मंत्री ने बताया कि जल जीवन मिशन में भी 1000 करोड़ का रुपए का काम जिले में चल रहा है। इसके अलावा भारी बारिश से आई आपदा को लेकर भी अजय भट्ट द्वारा अधिकारियों को 24 घंटे अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए गए।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button