Big NewsNational

6 से 8 हफ्ते में आ सकती है कोरोना की तीसरी लहर, एम्स के निदेशक ने दी ये चेतावनी

corona cases in india

लोगों के मन में यह सवाल है कि आखिर भारत में कोरोना की तीसरी लहर आएगी या नहीं। और आएगी तो कब तक तो बता दें कि इसको लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है।

छह से आठ हफ्ते में कोरोना की तीसरी लहर आ सकती है। एम्स निदेशक डॉ रणदीप गुलेरिया ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पूर्णबंदी में छूट मिलने के बाद भी लोगों को सतर्कता बरतनी होगी। बच्चों में तीसरी लहर के दौरान अधिक संक्रमण का खतरा भले ही नहीं लग रहा लेकिन तीसरी लहर का आना, वह भी जल्दी आना लगभग तय है।

एम्स के निदेशक का कहना है कि लोगों को लापरवाही भारी पड़ सकती है। लोगों को अभी भी सतर्क रहने की जरूरत है। इसी के साथ बहुत गाइडलाइन का पालन करने की जरूरत है। साथ ही निदेशक ने सरकार को भी सलाह दी है कि अधिक छूट ना दी जाए।

Back to top button