
देहरादून: विधानसभा सत्र के तीसरे दिन प्रश्नकाल के दौरान कृषि मंत्री सुबोध उनियाल झुंझलाए नजर आए। कृषि मंत्री निर्दलीय विधायक प्रीतम पंवार के सवालों पर असहज हनजर आए। धनोल्टी में आलू उत्पादन को लेकर प्रीतम पंवार के सवाल का जवाब कृषि मंत्री नहीं दे पाए। प्रीतम ने कहा सरकार की उदासीनता के कारण 800 एकड़ का आलू फार्म बंजर हो गया है।
जवाब देते समय कृषि मंत्री सुबोध उनियाल अपने ही आंकड़ों में उलझकर रहे गए। कृषि मंत्री ने कहा कि धनोल्टी में 2017 से 6.40 हेक्टेयर भूमि पर आलू बीज का उत्पादन हो रहा है। उन्होंने कहा कि आलू में बीमारी के कारण आलू उत्पादन पर रोक लगा रखी है। प्रीतम सिंह उनके जवाबा से संतुष्ट नजर नहीं आए। इसके बाद कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने उनसे ही सवाल पूछ लिया और अपनी सरकार की और पिछली सरकार की तुलना करने लगे।