UttarakhandBig NewsPauri Garhwal

कोटद्वार के कृषि एवं भूमि संरक्षण अधिकारी को किया निलंबित, खाद वितरण में बरती थी लापरवाही

पौड़ी के कोटद्वार में किसानों को जैविक खाद वितरण में लापरवाही बरतने का मामला सामने आया था। मामले का संज्ञान लेते हुए कृषि एवं भूमि संरक्षण अधिकारी को निलंबित कर दिया है। बता दें कृषि मंत्री गणेश जोशी के निर्देश पर शासन ने निलंबन की कार्रवाई की है।

खाद वितरण में लापरवाही बरतना पड़ा भारी

पौड़ी के द्वारीखाल विकासखंड में किसानों के लिए नमामि गंगे योजना के जैविक खाद खेप पहुंची थी। अधिकारी ने इस खाद को किसानों तक पहुंचाने के बजाय सड़क किनारे रखकर छोड़ दिया गया। मामले का कृषि मंत्री गणेश जोशी ने संज्ञान लिया

कृषि मंत्री के निर्देश पर किया निलंबन

कृषि मंत्री गणेश जोशी ने संज्ञान लेते हुए महानिदेशक को लापरवाही बरतने वाले अधिकारी को निलंबित करने के निर्देश दिए। जोशी के निर्देश के बाद शासन ने तत्काल कार्रवाई करते हुए कृषि एवं भूमि संरक्षण अधिकारी अरविंद भट्ट को निलंबित करने के लिए आदेश जारी कर दिए।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button