Big NewsPauri Garhwal

कोटद्वार में तीन दिन तक होगी अग्निवीर भर्ती रैली, 3500 उम्मीदवारों के शामिल होने की उम्मीद

कोटद्वार में इस महीने अग्निवीर भर्ती रैली होने जा रही है। कोटद्वार में तीन दिन तक 26 से 28 नवंबर तक भर्ती रैली चल रही है। इस भर्ती रैली में 3500 उम्मीदवारों के शामिल होने की उम्मीद है।

कोटद्वार में तीन दिन तक होगी अग्निवीर भर्ती रैली

26 से 28 नवंबर तक कोटद्वार में भर्ती रैली होने जा रही है। गुरूवार को इस संबंध में एआरओ कार्यालय लैंसडाउन और जिला प्रशासन पौड़ी गढ़वाल के बीच बैठक हुई। इसके साथ ही डीएम पौड़ी ने भी रैली के लिए की जा रही व्यवस्थाओं की समीक्षा के लिए भी बैठक ली है।

उम्मीदवारों को दलालों से सावधान रहने को कहा

एआरओ कार्यालय ने सूचना जारी कर बताया गया है कि इस बार भर्ती के दौरान दलालों की गतिविधियों और फर्जी उम्मीदवारों के नामांकन को रोकने के लिए कोशिश की जा रही है। इसके साथ ही एआरओ कार्यालय ने उम्मीदवारों को ऐसे व्यक्तियों से बचकर रहने को कहा है।

भर्ती रैली में 3500 उम्मीदवारों के शामिल होने की उम्मीद

मिली जानकारी के मुताबिक भर्ती रैली में गढ़वाल क्षेत्र के सात जिलों के उम्मीदवार शामिल होंगे। रैली में 3500 उम्मीदवारों के शामिल होने की उम्मीद है। एआरओ कार्यालय ने उम्मीदवारों से अपने आधार की जानकारी को अपडेट करने और रैली अधिसूचना में दी गई दस्तावेजी औपचारिकताओं को पूरा करने के लिए कहा है।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button