Big NewsNational

अग्निवीर ने डाल दी 50 लाख की डकैती, बहन और जीजा ने भी दिया साथ, अब ऐसे हुआ खुलासा

भोपाल में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। पुलिस ने यहां एक ज्वेलरी शोरूम में डकैती डालने के आरोप में ट्रेनिंग कर रहे एक अग्निवीर को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही उसकी बहन, जीजा समेत कुल सात लोगों को आरोपी बनाया गया है। पुलिस ने इस मामले का खुलासा कर दिया है।

भोपाल पुलिस पर था दबाव

दरअसल बीते मंगलवार को एमपी की राजधानी भोपाल के बागसेवनिया इलाके में एक ज्वेलरी शॉप में लूट की वारदात हुई थी। इस वारदात में दो लोग ज्वेलरी शॉप में घुसे और हथियारों के बल पर दुकान में लूट की घटना को अंजाम दिया। ज्वेलरी और कैश मिलाकर कुल 50 लाख रुपए की लूट से हड़कंप मच गया। भोपाल पुलिस भी कठघरे में आ गई। हालात ये हुए कि पुलिस पर इस घटना के खुलासे का दबाव बढ़ने लगा। पुलिस ने इस घटना के खुलासे के लिए चार अलग अलग टीमें बनाई और जांच शुरु की।

ऐसे दिया घटना को अंजाम

पुलिस ने इस घटना का खुलासा किया है। लूट का मास्टरमाइंड अग्निवीर मोहित सिंह बघेल निकला। मोहित अग्निवीर है और इन दिनों पठानकोट में पोस्टेड है। इन दिनों वो भोपाल में रहने वाली अपनी बहन मोनिका और जीजा अमित के घर पर छुट्टियां मनाने आया हुआ था। इसी दौरान उसने लूट की घटना को अंजाम दिया। पुलिस के मुताबिक जिस ज्वेलरी की दुकान में लूट हुई उस दुकान से आरोपी की बहन का घर महज पांच सौ मीटर की दूरी पर है। ऐसे में मोहित रात में टहलने के बहाने दुकान की रेकी करता। इस मामले में पुलिस ने मोहित के साथ ही उसकी बहन मोनिका, जीजा अमित को गिरफ्तार किया है। मोहित की बहन ब्यूटी पार्लर चलाती है जबकि उसका जीजा एक प्राइवेट कंपनी में काम करता है। इसके साथ ही लूट में शामिल मोहित के भाई विकास राय, मोहित के दोस्त अमित राय, माल को छिपाने के आरोप में आकाश राय की मां गायत्री राय और पिस्तौल उपलब्ध कराने के आरोप में मोहित के दोस्त अभय को गिरफ्तार किया है।

पुलिस को करनी पड़ी मशक्कत, सेना से भी ली मदद

पुलिस के लिए इस घटना का खुलासा करना इतना आसान काम नहीं था। पुलिस पर जहां इस घटना के जल्द खुलासे का दबाव था वो वहीं उसके पास जानकारी भी बहुत सीमित थी। लिहाजा पुलिस को खासी मशक्कत करनी पड़ी। पुलिस ने 20 किलोमीटर के दाएरे में लगे लगभग 400 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक की। उस एरिया में एक्टिव मोबाइल्स को ट्रेस किया। तब कहीं जाकर पुलिस इन आरोपियों को पकड़ पाई। वहीं अग्निवीर को पकड़ने के लिए तो पुलिस ने सेना तक से मदद ली।

कर रहे थे विदेश घूमने की तैयारी

पुलिस के मुताबिक लूट की घटना को अंजाम देने के बाद आरोपियों ने विदेश घूमने का प्लान बनाया था। वो जल्द ही फॉरेन ट्रिप पर निकलने की तैयारी कर रहे थे।

Back to top button