highlightNainital

हरिद्वार के ज्वैलरी शोरूम में हुई डकैती के बाद हल्द्वानी में भी अलर्ट, की जा रही चेकिंग

हरिद्वार के ज्वैलरी शोरूम में हुई डकैती की घटना के बाद अब नैनीताल पुलिस भी पूरी तरह से अलर्ट मोड पर आ गई है। हल्द्वानी में पुलिस ने ज्वेलरी शोरूम में चेकिंग अभियान शुरू कर दिया है। पुलिस ज्वेलरी शोरूम में सभी प्रकार के सुरक्षा इंतजामों की जांच कर रहे हैं।

हरिद्वार के ज्वैलरी शोरूम में हुई डकैती के बाद हल्द्वानी में अलर्ट

एसपी सिटी प्रकाश चंद्र ने आज पुलिस टीम के साथ नैनीताल रोड स्थित कई ज्वेलरी शोरूम में चेकिंग की इस दौरान टीम ने शोरूम में सुरक्षा के इंतजाम चेक किए। चेकिंग के दौरान पुलिस को कई शोरूम में कमियां भी मिली कई जगह गार्ड एक्टिव मोड में नहीं मिले।

Haldwani
हल्द्वानी में चेकिंग हल्द्वानी

पुराने असलहे बदलने के दिए निर्देश

इसके साथ ही उनके पास असलहे भी पुराने थे जिन्हें तत्काल बदलने के निर्देश दिए गए हैं। सीसीटीवी कैमरे भी प्रॉपर तरीके से शोरूम के बाहर नहीं लगाए गए थे। जिसको लेकर एसपी सिटी ने कहा की सभी बड़े शोरूम सीसीटीवी की डीवीआर को ऑनलाइन सर्वर में रखें। इसके साथ ही उन्होंने पुलिस टीम को भी रात्रि में गश्त बढ़ाने के निर्देश दिए हैं।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button