Big NewsDehradun

बारिश के बाद पहाड़ों की रानी मसूरी में हुआ जन-जीवन अस्त-व्यस्त, पर्यटकों की बढ़ी मुश्किलें

मंगवार शाम से पहाड़ों की रानी मसूरी में मूसलाधार बारिश हो रही है। मूसलाधार बारिश के बाद मसूरी में जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। कहीं सड़कें तालाब बन गई हैं तो कहीं जगह-जगह मलबा आने से सड़कें बंद हो गई हैं।

पहाड़ से लेकर मैदान तक हो रही बारिश

प्रदेश में पिछल कुछ दिनों से मौसम का मिजाज बिगड़ा हुआ है। जहां एक ओर पहाड़ी इलाकों में बारिश और बर्फबारी ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं तो वहीं मैदानी इलाकों में बारिश तेज तूफानी हवाओं और ओलावृष्टि के कारण लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

dehrdaun

बारिश के बाद मसूरी में जनजीवन अस्त-व्यस्त

पर्यटन नगरी मसूरी में हो रही मूसलाधार बारिश के बाद जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। जहां एक ओर भारी बारिश के बाद माल रोड के साथ ही अन्य जगहों पर भी जलभराव होने से आवाजाही में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। तो वहीं दूसरी ओर सलाधार बारिश से जहां सड़कों पर जगह-जगह मलबा आ गया है।

dehrdaun

कैंपटी फॉल उफान पर

मसूरी में बारिश के बाद सड़कों पर पानी के साथ ही विश्व प्रसिद्ध कैंपटी फॉल भी उफान पर है। प्रशासन द्वारा आसपास के दुकानदारों और पर्यटकों को कैंपटी फॉल में जाने के निर्देश दिए गए हैं। पिछले दो दिन से लगातार हो रही बारिश के कारण पहाड़ों की रानी की स्थिति बदहाल हो गई है।

dehrdaun
कैंपटी फॉल

पर्यटकों और आमजन की बढ़ी मुश्किलें

बारिश के कारण पर्यटकों और आमजन की मुश्किलें बढ़ गई है। लगातार बारिश होने से तापमान में भी भारी गिरावट आ गई है। जिससे गर्मी के मौसम में भी पर्यटकों को सर्दी का एहसास हो रहा है। हांलाकि गर्मी में ठंडे मौसम का पर्यटक लुत्फ उठा रहे हैं लेकिन भारी बारिश के कारण पर्यटक घूमने का आंनद नहीं ले पा रहे हैं।

dehrdaun

इसके साथ ही ऐतिहासिक माल रोड के सौंदर्यीकरण के कार्य के तहत पूरी माल रोड पर जगह-जगह जलभराव होने के कारण पैदल चलना मुश्किल हो गया है। बारिश और ओलावृष्टि होने से काश्तकारों को काफी नुकसान हो रहा है।

dehrdaun

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button