Dehradunhighlight

कोर्ट की फटकार औऱ सरकार की कसरत के बाद चारधाम को लेकर एसओपी तैयार

chardham yatra

देहरादून : शुक्रवार को हुई कैबिनेट बैठक में सरकार ने चारधाम स्थित जिलों के लोगों के लिए चारधाम यात्रा शुरु करने का फैसला लिया। यानी की फिलहाल अभी चमोली, रुद्रप्रयाग और उत्तरकाशी जिलों के लोग ही चारधाम यात्रा कर पाएंगे। वहीं हाईकोर्ट के निर्देशों के अनुसार सरकार ने एसओपी तैयार कर ली है।

सूत्रों के अनुसार तीनों जिलों के निवासियों को अपने-अपने जिले के धामों में कोरोना जांच की निगेटिव रिपोर्ट के साथ दर्शन की अनुमति दी जाएगी। एसओपी में पर्यटन विभाग को होटल, रेस्टोरेंट, देवस्थानम बोर्ड को मंदिरों में व्यवस्था और जिलाधिकारियों को वैक्सीनेशन, वाहनों के मूवमेंट आदि से संबंधित जिम्मेदारी सौंपी गई हैं। स्वास्थ्य समेत अन्य विभागों को भी इसी तरह जिम्मेदारी दी गई है। प्रत्येक धाम में दर्शन के लिए यात्रियों की संख्या का निर्धारण करने के साथ ही धामों में नोडल अधिकारियों की तैनाती भी की जाएगी। जानकारी के अनुसार चारधाम यात्रा को लेकर चल रहे मामले में सोमवार यानी की आज हाईकोर्ट में सुनवाई है। शासन की ओर से इस दौरान एसओपी कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत की जाएगी। सूत्रों ने बताया कि इसके बाद ही सोमवार शाम तक एसओपी सार्वजनिक की जाएगी। यह एसओपी केवल 11 जुलाई तक के लिए होगी। इसके बाद कोविड के दृष्टिगत परिस्थितियों की समीक्षा कर आगे फैसला लिया जाएगा।

Back to top button