
आदिपुरुष के रिलीज़ के बाद से ही दर्शक फिल्म का विरोध कर रहे है। फिल्म में कुछ ऐसे डायलॉग है जिससे लोगों की भावनाएं आहत हुई है। ऐसे में दर्शकों से काफी ट्रोलिंग के बाद अब मेकर्स ने एक बड़ा ऐलान किया है।
फिल्म के डायलॉग राइटर मनोज मुंतशिर ने ट्वीट कर ये जानकारी साझा की है। उन्होंने बताया की फिल्म के डायलॉग को बदला जाएगा। इसके साथ ही मेकर्स ने भी फिल्म के डायलॉग चेंज करने की जानकारी दी है।
इस हफ्ते से फिल्म में होंगे नए डायलॉग
डायलॉग राइटर मनोज मुंतशिर ने सोशल मीडिया पर डायलॉग चेंज करने की जानकारी दी है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा की ‘उन्होंने और फिल्म के मेकर्स ने ये फैसला लिया है की फिल्म में कुछ डायलॉग है जो लोगों को आहत कर रहे है। हम उन्हें चेंज कर देंगे।’
‘इस हफ्ते से फिल्म में नए डायलॉग देखने को मिलेंगे। इसके साथ ही मनोज ने कहा की 4000 से भी ज्यादा डायलॉग उन्होने लिखे है। जिसमें से पांच -छह डायलॉग से लोगों की भावनाएं आहत हुई है। इसी चीज़ के कारण फिल्म के डायलॉग चेंज करने का फैसला लिया गया है।’
दर्शकों की भावनाओं को देखते हुए लिया फैसला
दुनियाभर में फिल्म को काफी तारीफें मिल रही है। ऐसे में देश में फिल्म के प्रति विरोध चल रहा है। दर्शकों की भावनाओं को फिल्म के कुछ डायलॉग से ठेस पहुंची है। ऐसे में मेकर्स ने दर्शकों की वजह से डायलॉग चेंज करने का फैसला किया है।
मेकर्स के मुताबिक भले ही फिल्म अच्छी कमाई कर रही हो लेकिन लोगों की भावनाए ठेस नहीं होनी चाहिए। फिल्म के डायलाग पर मेकर्स द्वारा दोबारा विचार किया जा रहा है।
पहले भी हो चुका है बदलाव
बता दें पिछले साल जब फिल्म का टीज़र रिलीज़ हुआ था। तब भी सोशल मीडिया पर फिल्म को बहुत ट्रोल किया गया था। फिल्म के VFX से लेकर रावण और हनुमान के लुक को लेकर फिल्म को काफी ट्रोल किया गया था। जिसके बाद मेकर्स ने फिल्म के VFX में बदलाव किए थे।
जिसके बाद फिल्म के ट्रेलर को लोगों द्वारा खूब यार मिला। अब फिल्म के रिलीज़ होने के बाद फिल्म विवादों में घिर गई। जिसके बाद मेकर्स ने ये बड़ा बदलाव करने का फैसला किया।