DehradunBig News

मंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद उत्तराखंड में गर्मायी सियासत, सर्व समाज ने किया चक्का जाम का ऐलान

प्रेमचंद अग्रवाल के मंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद उत्तराखंड की राजनीति गरमा गई है. मुख्यमंत्री को अपना इस्तीफा सौंपने के बाद प्रेमचंद अग्रवाल के यमुना कालोनी आवास में उनके समर्थकों की भीड़ उमड़ गई. अग्रवाल के समर्थकों ने सोमवार को राजधानी देहरादून में चक्का जाम का ऐलान किया है.

सर्व समाज ने किया चक्का जाम का ऐलान

गौरतलब है कि रविवार शाम को प्रेमचंद अग्रवाल ने मंत्री पद से अपना इस्तीफा दे दिया है. जिसके बाद अग्रवाल के समर्थकों ने मोर्चा खोल दिया. अग्रवाल के समर्थकों ने सोमवार को चक्का जाम का ऐलान किया है. सर्व समाज के लोगों का कहना है कि अग्रवाल ने दबाव में आकर अपना इस्तीफा दिया है. अगर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी उनके इस्तीफे को स्वीकार करते हैं तो इसके विरोध में सर्व समाज सड़कों पर उतरने को मजबूर होगा.

अग्रवाल ने अपने समर्थकों से की अपील

चक्का जाम का असर डोईवाला में देखने को मिला. डोईवाला में बाजार बंद रहे. जिसके बाद पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने अपने समर्थकों से अपील की है कि सभी अपने प्रतिष्ठान खोलें. उन्होंने कहा कि वह उनके समर्थकों का धन्यवाद करते हैं कि वह उनका समर्थन कर रहे हैं लेकिन बाजार बंद करना सही नहीं है.

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button