Udham Singh Nagarhighlight

हल्द्वानी हिंसा के बाद काशीपुर में अलर्ट, चप्पे-चप्पे पर पुलिस का पहरा, ड्रोन से की जा रही निगरानी

उत्तराखंड के हल्द्वानी में हुई हिंसा के बाद काशीपुर पुलिस को अलर्ट मोड पर रखा गया है। तनाव का माहौल न हो इसके लिए चप्पे चप्पे पर भरी पुलिस बल तैनात किया गया है। इसके साथ ही लगातार ड्रोन से निगरानी की जा रही है।

चप्पे-चप्पे पर पुलिस का पहरा

हल्द्वानी में गुरुवार शाम को हुई घटना के बाद काशीपुर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है। काशीपुर कोतवाल इंस्पेक्टर मनोज रतूड़ी ने सभी पुलिसकर्मियों को अराजक तत्वों से सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं। कोतवाल ने बताया कि दंगाइयों से निपटने के लिए भारी संख्या में पुलिस फोर्स को चप्पे चप्पे पर तैनात किया है। इसके साथ ही संवेदनशील क्षेत्रों में ड्रोन कैमरों से निगरानी की जा रही है।

अराजकता नहीं की जाएगी बर्दाश्त

काशीपुर कोतवाल इंस्पेक्टर मनोज रतूड़ी ने कहा कि काशीपुर में किसी भी तरह अराजकता बर्दाश्त नही की जाएगी। उन्होंने कहा अपराधिक किश्म के लोगों को चिन्हित किया जा रहा है। इसी क्रम में शुक्रवार सुबह से ही पुलिसकर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button