Uttarakhandhighlight

पंचायत चुनाव : हाईकोर्ट की हरी झंडी के बाद प्रत्याशियों को चुनाव सिंबल बांटने की प्रक्रिया शुरू

उत्तराखंड में पंचायत चुनाव को लेकर गतिविधियां तेज हो गई हैं. हाईकोर्ट के आदेश के बाद राज्य निर्वाचन आयोग ने आज से पहले चरण के प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह बांटने की प्रक्रिया शुरू कर दी है.

HC की हरी झंडी के बाद प्रत्याशियों को चुनाव सिंबल बांटने की प्रक्रिया शुरू

निर्धारित कार्यक्रम के तहत दोपहर 2 बजे से शाम 6 बजे तक चुनाव चिन्ह वितरण की प्रक्रिया चलेगी. चुनाव चिन्ह वितरण प्रक्रिया पहले हाईकोर्ट के आदेश के चलते रुकी हुई थी. कोर्ट ने अपने पूर्व आदेशों में दोपहर 2 बजे तक चुनाव चिन्ह न बांटने की स्पष्ट रोक लगाई थी.

24 जुलाई को होगा पहले चरण का मतदान

हाईकोर्ट से अनुमति मिलने के बाद आयोग ने चिन्ह आवंटन की कार्यवाही शुरू कर दी है. आज के दिन पहले चरण के तहत नामांकन कर चुके प्रत्याशियों को चिन्ह बांटे जाएंगे. पहले चरण का मतदान 24 जुलाई को प्रस्तावित है. इस चरण में हजारों मतदाता अपने-अपने जनप्रतिनिधियों का चयन करेंगे.

ये भी पढ़ें : पंचायत चुनाव पर HC ने सुनाया फैसला, यहां पढ़ें पूरी खबर

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button