Big NewsUttarakhand

बिजली के बाद उत्तराखंड में अब पानी भी होगा मंहगा, बिल में होगी इतनी बढ़ोतरी

उत्तराखंड में लोगों को बिजली मंहगी होने के बाद अब एक और मंहगाई का झटका लगने वाला है। प्रदेश में अब पानी भी मंहगा होने वाला है। पानी के बिल में नौ से पंद्रह फीसदी तक बढ़ोतरी होने वाली है। एक अप्रैल से लोगों को प्रति बिल पर 150 से 200 रुपये तक अधिक चुकाने पड़ेंगे।

अब उत्तराखंड में पानी भी होगा मंहगा

प्रदेश में लोगों को मंहगाई का झटका एक बार फिर से लगने वाला है। बिजली मंहगी होने के साथ ही अब प्रदेश में पानी भी मंहगा होने जा रहा है। उत्तराखंड में एक अप्रैल से पीने का पानी भी नौ से 15 फीसदी तक महंगा होगा। अब लोगों को पानी के लिए भी 150 से लेकर 200 रुपये तक अधिक चुकाने पड़ेंगे। शासन की व्यवस्था के तहत हर साल एक अप्रैल से पानी के बिल में वृद्धि की जाती है।

शहरी क्षेत्रों में पानी का बिल हाउस टैक्स के आधार पर होता है तय

शहरी क्षेत्रों में पानी का बिल हाउस टैक्स के आधार पर तय होता है। शहरी क्षेत्रों में बिल में हर वर्ष 15 फीसदी के करीब बढ़ोतरी होती है। जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में घरों में लगे नलों की संख्या के आधार पर बिल और उसमें बढ़ोतरी का निर्धारण किया जाता है।

घर में दो नल होने पर बिल में नौ फीसदी और दो से ज्यादा नल होने पर 15 फीसदी तक की वृद्धि की जाती है। पानी का बिल हर तीन महीने में जल संस्थान पानी का बिल जारी करता है।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button