Dehradunhighlight

स्कूलों के समय में बदलाव के बाद यातायात व्यवस्था का जायजा लेने ग्राउंड जीरो पर उतरे SSP, पाई कई खामियां

शहर के क्लस्टर एरिया में स्थित 21 स्कूलों के खुलने और छुट्टी के समय यातायात व्यवस्था पर पड़ने वाले दबाव को देखते हुए एसएसपी देहरादून द्वारा उक्त सभी स्कूलों के समय में परिवर्तन कर यातायात के दबाव को कम करने के लिए आदेश जारी किये गये थे. जिसके क्रम में सेंट जोसेफ और कान्वेंट स्कूल को छोड़कर शेष 19 स्कूलों द्वारा समय सारणी में परिवर्तन करते हुए स्कूलों को संचालित किया गया।

यातायात व्यवस्था का जायजा लेने ग्राउंड जीरो पर उतरे SSP

शुक्रवार से स्कूलों की समय सारणी में हुए परिवर्तन और उससे यातायात व्यवस्था में पड़े प्रभाव का आंकलन करने के लिए एसएसपी खुद ग्राउण्ड जीेरो पर मौजूद रहे। इस दौरान स्कूलों के खुलने और छुट्टी के समय स्कूलों के आस-पास व मुख्य मार्गों पर यातायात के दबाव का आंकलन किया.

यातायात के संचालन के लिए स्कूलों के बाहर नियुक्त नहीं थे गार्ड

पाया गया कि कुछ स्कूलों द्वारा अपने स्कूलों के बाहर मुख्य मार्गों पर यातायात के संचालन के लिए कोई भी गार्ड नियुक्त नहीं किया गया है. कुछ स्कूलों द्वारा जिन गार्डों को नियुक्त किया गया है, उनके द्वारा यातायात प्रबन्धन में कोई सहयोग नहीं किया जा रहा है, इसके साथ ही स्कूल में बच्चों को लाने और ले जाने के लिये पब्लिक ट्रांसपोर्ट की तुलना में निजी वाहनो का अधिक प्रयोग किया जा रहा है, जिससे स्कूलों के आस-पास के मार्गों पर स्कूलों के खुलने और छुट्टी के समय यातायात का दबाव बढ रहा है।

इन क्षेत्रों में अधिक रहा यातायात का दबाव

स्कूलों के समय में किए गये परिवर्तन से छुट्टी के समय मुख्य मार्गों राजपुर रोड, नेहरू कालोनी जैसे स्थानों पर यातायात का दबाव आम दिनों की तुलना में कम रहा, इसके साथ ही बलवीर रोड, कर्जन रोड जैसे क्षेत्रों में सड़कों के संकरा होने और स्कूलों में अभिभावकों के प्राइवेट वाहनों की अधिकता होने के कारण यातायात का दबाव रहा. एसएसपी ने कहा आवश्यकता अनुसार अपेक्षित गार्ड नियुक्त करने के सम्बन्ध में स्कूलों को अवगत कराया जायेगा।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button