Dehradunhighlight

आखिर क्यों बोले हरीश रावत, धामी जी आपकी सरकार में एक महापाप होने जा रहा है

cm pushkar singh dhami

देहरादून : हरीश रावत का और हरीश रावत से भाजपा के दिग्गजों का मुलाकात का सिलसिला जारी है। बता दें कि आज हरीश रावत ने कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज से मुलाकात की। इससे पहले हरीश रावत से सीएम धामी, ऋतू खंडूरी समेत कई विधायकों ने मुलाकात की थी।

वहीं हरीश रावत ने इन मुलाकातों के बीच सीएम धामी से सोशल मीडिया के जरिए एक बात कही है। हरीश रावत ने लिखा कि पुष्कर सिंह धामी जी आपकी सरकार में एक महापाप होने जा रहा है, पंचम राज्य वित्त आयोग की निहायत बेरोजगार विरोधी संस्तुति के जो पद 3 साल से खाली पड़े हैं, उन्हें समाप्त/मृत घोषित किया जाए, यह पूर्णतः अस्वीकार्य है। यह हजारों बेरोजगारों की आशाओं पर कुठाराघात है। भाजपा सरकार ने इस सिफारिश को मंजूर कर एक महापाप किया है, अब भी कुछ नहीं बिगड़ा है, इस संस्तुति को रिजेक्ट किया जाए। मैं अपनी इस मांग के लिए सरकार को 1 हफ्ते का समय देता हूं। यदि 1 हफ्ते के अंदर पंचम वित्त आयोग की ये संस्तुति, राज्य सरकार ने रिजेक्ट नहीं की तो इसके विरोध में मैं, तपती दोपहरी में खुले आसमान के नीचे दोपहर 12 से 1 बजे तक प्रायश्चित उपवास पर बैठूंगा, ताकि इस सरकार को बेरोजगारी के दर्द का कुछ एहसास हो सके।

 

Back to top button