Entertainment

रामचरण के घर आई नन्ही परी, 11 साल बाद गूंजी किलकारियां

साउथ के सुपर स्टार राम चरण और उनकी पत्नी के लिए ये ख़ुशी का पल है। अभिनेता ने पिछले साल पिता बनाने की ख़ुशी अपने फैंस के साथ साझा की थी। आज यानी 20 जून को उनका इंतज़ार खत्म हो गया। राम चरण-उपासना का पहला बेबी का जन्म हो गया है। उपासना ने नन्ही परी को जन्म दिया।

घर में 11 साल बाद गूंजी किलकारियां

राम चरण और उपासना की शादी 14 जून साल 2012 में हुई थी। ये जानकारी हैदराबाद के अपोलो अस्पताल द्ववारा शेयर की गई है। इसके अलावा इंस्टाग्राम पर अभिनेता के एक फैन क्लब ने भी पोस्ट को शेयर किया है।

पोस्ट में लिखा है अपोलो हॉस्पिटल जुबली हिल्स-हैदराबाद में मिस उपासना कामिनेनी और मिस्टर राम चरण की बेटी का जन्म 20 जून 2023 को हुआ है। दोनों बच्ची और मां सेहतमंद है।

Entertainment News In Hindi

पिछले साल चिरंजीवी ने शेयर की गुड न्यूज

पिछले साल राम चरण के पिता  सुपरस्टार चिरंजीवी ने बहु उपासना की ये गुड न्यूज़ फंस के साथ साझा की थी। ट्वीटर पर उन्होंने ट्वीट किया

“बजंरंग बली की कृपा से उपासना और राम चरण अपने पहले बच्चे का जल्द ही स्वागत करेंगे। हमने ये खबर शेयर करते हुए बहुत ख़ुशी हो रही है। बहुत सारा प्यार और आभार।” रामचरण के लिए ये साल काफी अच्छा साबित हुआ है। पहले उनकी फिल्म को इस साल के शुरुआत में ही विश्व स्तर पर रिकॉग्निशन मिली। और अब उनके घर एक नन्ही परी ने जन्म लिया है।

Back to top button