
रुड़की की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र में स्थित रेलवे स्टेशन पर बांद्रा एक्सप्रेस से RPF की टीम ने एक अफगानिस्तान नागरिक को हिरासत में लिया है। जो पिछले 4 साल से अवैध रूप से भारत में रह रहा था।
चेन पुलिंग के आरोपी के ढूंढ़ने के दौरान पकड़ा गया अफगानी शख्स
बता दें की रविवार की देर शाम बांद्रा एक्सप्रेस रुड़की रेलवे स्टेशन से गुजर रही थी। तभी किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा बांद्रा एक्सप्रेस की चेन पुलिंग की गई। जिसके बाद रुड़की रेलवे स्टेशन पर ट्रेन रुक गई। RPF के द्वारा चेन पुलिंग करने वाले की तलाश की गई। लेकिन उसका पता नहीं चल पाया है। इसी दौरान RPF की टीम को संदिग्ध हालत में एक अफगानी नागरिक मिला है। जिसको RPF ने हिरासत में ले लिया है।
RPF की टीम ने नजीबुल्लाह को गंगनहर कोतवाली पुलिस के हवाले कर दिया गया है। गंगनहर कोतवाली पुलिस ने नजीबुल्लाह को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। इतना ही नहीं पुलिस ने नजीबुल्लाह के पास से एक मोबाइल फोन, 1200 की नगदी और कुछ अन्य सामान भी बरामद कर लिया है।
आरोपी से पूछताछ जारी
पुलिस और इंटेलीजेंस की टीम के द्वारा फिलहाल नजीबुल्लाह से पूछताछ की जा रही है। एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल ने बताया कि एक अफगानिस्तान नागरिक को गिरफ्तार किया है। जिसकी पहचान कंधार निवासी नजीबुल्लाह पुत्र हाजी बिस्मिल्लाह के रूप में हुई है।
4 साल से अवैध रूप से भारत में रह रहा था आरोपी
बताया जा रहा है नजीबुल्लाह पिछले 4 साल से अवैध रूप से भारत में अवैध रूप से रह रहा था। पुलिस के अनुसार नजीबुल्लाह 2018 से उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के देवबंद में रहकर पढ़ाई कर रहा था। आरोपी के खिलाफ नजीबुल्लाह को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। फिलहाल मामले की जांच जारी है।