highlightNainital

बिना मान्यता के स्कूल में दाखिला, दर-दर भटक रहे अभिभावक, हाईकोर्ट में मामला

breaking uttrakhand newsनैनीताल: नैनीताल हाईकोर्ट ने देहरादून के नामी स्कूल में बिना मान्यता के नौंवी में बच्चों के एडमिशन को लेकर डीएम और स्कूल संचालक से जवाब मांगा है। स्कूल ने बिना आईसीएससी बोर्ड की मान्यता के बच्चों को नवीं क्लास में दाखिले दिलवा दिए।एक साल बर्बाद होने के डर से बच्चे और अभिभावक अब दर-दर भटक रहे हैं। बच्चों से हाईकोर्ट में गुहार लगाई है। हाईकोर्ट ने स्कूल संचालक और डीएम से जवाब-तलब किया है।

रायपुर स्पोर्टस काॅलेज के पास स्थिति ओएसिस स्कूल संचालक का कहना है कि बच्चों के अभिभावकों को चिंता करने की आवश्यकता नहीं है। बोर्ड से मान्यता हो चुकी है, केवल रजिस्ट्रेशन को होल्ड रखा गया है। कोर्ट जो भी आदेश देगा उसका पालन किया जाएगा। जानकारी के अनुसार स्कूल को आईसीएससी बोर्ड की मान्यता नहीं थी। बावजूद स्कूल प्रशासन ने नौवीं में बच्चों को दाखिला दिलवा दिया।

Back to top button