योगनगरी ऋषिकेश में चारधाम यात्रा को देखते हुए प्रशासन अलर्ट हो गया है। प्रशासन ने शहर में अतिक्रमण पर कार्रवाई की है। अतिक्रमण को हटाने के लिए अभियान चलाया गया। जिसमें सड़कों के किनारे से अतिक्रमण को हटाया गया।
अतिक्रमण पर चला प्रशासन का बुलडोजर
चारधाम यात्रा को ध्यान में रखकर धर्मनगरी ऋषिकेश में अतिक्रमण पर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। इसके लिए अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत नगर निगम, तहसील और जिला प्रशासन ने नटराज चौक से एआरटीओ कार्यालय तक अतिक्रमण पर कार्रवाई की गई है। इस कार्रवाई के दौरान प्रशासन ने बुलडोजर से रेहडी ठेली के रूप में सड़क किनारे किए गए सभी अतिक्रमण हटा दिए हैं।
अतिक्रमण हटाने को लेकर चलाया गया अभियान
सोमवार को अतिक्रमण हटाने के लिए अभियान चलाया गया। जिसमें नगर निगम, तहसील और जिला प्रशासन की टीम ने संयुक्त रूप कार्रवाई की। इस अभियान के तहत नटराज चौक से योगनगरी रेलवे स्टेशन और एआरटीओ कार्यालय तक अतिक्रमण करने वालों पर प्रशासन का डंडा चला है।
अतिक्रमणकारियों में मचा हड़कंप
अतिक्रमण को लेकर प्रशासन की ओर से अचानक की गई इस कार्रवाई से अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गया। अतिक्रमण हटाने को लेकर प्रशासन की टीम के साथ सड़क पर अतिक्रमण करने वाले लोगों की तीखी नोंक-झोंक भी हुई।
चारधाम यात्रा के चलते की गई कार्रवाई
मिली जानकारी के मुताबिक अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई चारधाम यात्रा को देखते हुए की गई है। शहर में जगह-जगह सड़कों के किनारे किए गए अतिक्रमण के कारण यातायात सुचारु रखने में कई दिक्कतें आ रही थी।जिसके बाद ये कार्रवाई की गई है। इसके साथ ही यातायात पुलिस ने सड़क किनारे अवैध रूप से पार्क कई वाहनों के चालान भी किए।