UttarakhandhighlightTehri Garhwal

बारिश के कहर के बाद अलर्ट मोड पर प्रशासन, डीएम ने अधिकारियों की छुट्टी निरस्त कर दिए ये निर्देश

प्रदेश में भारी बारिश के चलते आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। मौसम की दुश्वारियां के चलते टिहरी के जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए हैं। वहीं सभी अधिकारी कर्मचारियों की छुट्टी निरस्त कर मोबाइल फोन ऑफ न करने को कहा है।

अलर्ट मोड पर आया प्रशासन

टिहरी के डीएम मयूर दीक्षित ने सभी अधिकारियों को फोन ऑफ न करने के लिए कहा है। डीएम ने कहा कि अगर कोई भी अधकारी अपने कर्तव्यों के प्रति लापरवाही करता पाया गया तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही कहा कि सड़क बंद होने की सूचना पर तत्काल उसे जेसीबी से खुलवाने का प्रयास किया जाए।

जिले के सभी पुलों की जांच के दिए निर्देश

वही डीएम ने लोक निर्माण विभाग और एन एच के अधिकारियों को जिले के अंतर्गत ग्रामीण से लेकर एन एच के सभी पुलों की सेफ्टी जांच करने के निर्देश दिए हैं। वहीं जिलाधिकारी ने जांच की रिपोर्ट एक सप्ताह के भीतर सौंपने के निर्देश दिए हैं।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button