
मच अवेटेड प्रभास और कृति सेनन स्टारर फिल्म आदिपुरुष आज 16 जून को सिनेमाघरों में रिलीज़ हो चुकी है। फिल्म के टीज़र के रिलीज़ होने के बाद से ही यूजर फिल्म के वीएफएक्स को जमकर ट्रोल कर रहे थे।
जिसके बाद मेकर्स ने फिल्म के कुछ सीन को सही किया। आदिपुरुष के रिलीज़ होने के बाद अब सोशल मीडिया पर दर्शक फिल्म के प्रति अपने रिएक्शन दे रहे है।
सोशल मीडिया पर लोग दे रहें रिव्यू
आदिपुरुष को लेकर दर्शक काफी उत्साहित थे। ऐसे में फिल्म के रिलीज़ होने के बाद सिनेमाघरों में लोग फिल्म का फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने पहुंचे। थिएटर में जमकर भीड़ लगी हुई है। फिल्म ने एडवांस बुकिंग में भी लाखों टिकट बेचे। ऐसे में सोशल मीडिया पर भी लोग द्वारा रिव्यू देना शुरू हो गया है।
VFX ने किया निराश
सोशल मीडिया पर लोग फिल्म के प्रति अपनी अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे है। एक यूजर ने लिखा अच्छी मूवी थी, कुछ विजुअल्स अच्छे नहीं थे। लेकिन बड़ी स्क्रीन पर देखने में मजा आ रहा था। प्रभास को फिल्म के लिए शुभकामनाएं। तो वहीं एक यूजर ने सलाह दे डाली।

यूजर ने लिखा ‘आने वाली पीढ़ी को भारतीय परंपरा के बारे में बताओ। परिवार के साथ ये मूवी देखो।’ तो वहीं अन्य यूजर ने लिखा सच में आदिपुरुष ने निराश किया है। 600 करोड़ का कार्टून बना दिया निर्देशक ओम राउत ने। डाइलोग तो पूछों ही मत। रामायण के इमोशंस को कॉमेडी बना दिया।
ओपनिंग डे पर कर सकती है शानदार कमाई
बता दें की फिल्म आदिपुरुष का निर्देशन ओम राउत द्वारा किया गया है। फिल्म में प्रभास ने भगवान की भूमिका निभाई है। कृति सेनन ने जानकी का रोल अदा किया है।
सैफ अली खान ने रावण तो लक्ष्मण का रोल सनी सिंह ने किया है। हनुमान का रोल देवदत्त नागे द्वारा किया गया है। एडवांस बुकिंग में फिल्म के लाखों टिकट बाइक थे। ऐसे में फिल्म ओपनिंग डे पर शानदार कमाई कर सकती है।