
बॉलीवुड अभिनेत्री इन दिनों शूटिंग के लिए उत्तराखंड की हसीन वादियों में पहुंची हुई हैं। उनकी आने वाली फिल्म के कुछ दृश्य उत्तराखंड में फिल्माए जाएंगे। शनिवार को कृति सेनन ने सीएम धामी से उनके शासकीय आवास पर पर भेंट की।
अभिनेत्री कृति सेनन सीएम धामी से की मुलाकात
बॉलीवुड अभिनेत्री कृति सेनन ने आज शनिवार को सीएम पुष्कर सिंह धामी से राजधानी दून में उनके शासकीय आवास पर मुलाकात की। इस दौरान कृति के साथ उनकी टीम और गीता धामी मौजूद थीं। बता दें कि कृति सेनन अपनी फिल्म दो पत्ती के की शूटिंग के लिए उत्तराखंड पहुंची हैं।
एक राष्ट्रीय और दो फिल्मफेयर अवॉर्ड जीत चुकी हैं कृति
बॉलीवुड अभिनेत्री कृति सेनन को आज देश में शायद ही कोई ना जानता हो। कृति सेनन का जन्म 27 जुलाई 1990 को हुआ था। कृति अपने अभिनय का जादू हिंदी सिनेमा के साथ ही तेलगू फिल्मों में दिखा चुकी हैं। उनके काम को काफी सराहा जाता है। बता दें कि अभिनेत्री कृति सेनन को एक राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार और दो फिल्म फेयर अवॉर्ड मिल चुके हैं।