National

अभिनेत्री और उनका पूरा परिवार कोरोना की चपेट में, खुद को किया होम क्वॉरंटीन

ankita lokhandeअभिनेत्री कोयल मल्लिक और उनका पूरा परिवार कोरोना की चपेट में आ गया है। अभिनेत्री के पति और पिता और अभिनेता रंजीत मल्लिक कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। कोयल ने ट्वीट कर इसकी जानकारी फैंस को दी है।

कोयल ने ट्वीट कर कहा है कि उनके अलावा उनके माता-पिता, पति निशपाल सिंह उर्फ राणे भी कोविड-19 पॉजिटिव निकले हैं। ऐसे में सभी ने खुद को होम क्वॉरंटाइन कर रखा है।

आपको बता दें कि कोयल मलिक बांग्ला स्टार है औऱ बंगाल की बेहद जानी मानी अभिनेत्री हैं, जबकि उनके पति निश्पाल सिंह उर्फ राने जानेमाने फिल्म प्रोड्यूसर हैं. जबकि उनके पिता रंजीत मलिक और मां दीपा मलिक भी फिल्म जगत की मशहूर हस्तियां हैं. अब ये सभी चार शख्स खुद को अपने ही घर में सेल्फ क्वॉरेंटीन किए हुए हैं. हालांकि चिंताजनक बात ये है कि बीती 5 मई को ही कोयल मां बनी थीं. उन्होंने एक बच्चे को जन्म दिया था. अभी उनका बच्चा महज दो महीने पांच दिन का हुआ है.

Back to top button