Big NewsEntertainment

फेमस एक्टर रहे रविंद्र महाजनी की मौत, फ्लैट का दरवाजा तोड़ दाखिल हुई पुलिस

बॉलीवुड एक्टर रहे और खासतौर पर मराठी फिल्मों के दिग्गज अभिनेता रविंद्र महाजनी का निधन हो गया है। वो 77 साल के थे। उनकी डेडबॉडी पुणे स्थित उनके फ्लैट में मिली ही। वो किराए पर रहते थे और पिछले लगभग सात महीनों से अकेले ही रह रहे थे।

फ्लैट का दरवाजा तोड़ दाखिल हुई पुलिस

मिली जानकारी के अनुसार रविंद्र महाजनी के फ्लैट से बदबू आने के बाद पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास रहने वालों की मौजूदगी में महाजनी के फ्लैट का दरवाजा तोड़ा और अंदर दाखिल हुए।

पुलिस को फ्लैट के अंदर रविंद्र की लाश बेड के पास पड़ी हुई मिली। शव देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि रविंद्र की मौत एक दो दिन पहले हो गई थी।

रविंद्र महाजनी के बेटे भी हैं एक्टर

आपको बता दें कि रविंद्र महाजनी के बेटे गश्मीर महाजनी टीवी के फेमस एक्टर हैं। उन्होंने फेमस टीवी सीरियल इमली में काम किया है। वहीं पुलिस ने बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। रविंद्र महाजनी के शव का पोस्टमॉर्टम होने के बाद अंतिम संस्कार मुंबई में किया जाएगा।

पुलिस के मुताबिक, रविंद्र महाजनी मुंबई के ही रहने वाले थे। हालांकि वे काफी दिनों से पुणे के करीब तलेगांव दाभाडे के अंबी स्थित जर्बिया सोसायटी में किराए के अपार्टमेंट में अकेले रहते थे।

पड़ोसियों ने शुक्रवार शाम करीब साढ़े 4 बजे अपार्टमेंट से बदबू आने पर पुलिस से संपर्क किया। इसके बाद तलेगांव एमआईडीसी पुलिस स्टेशन की एक टीम मौके पर पहुंची। घर अंदर से बंद था। स्थानीय निवासियों की मौजूदगी में पुलिस ने दरवाजा तोड़ दिया और अंदर रविंद्र का शव पाया।

आखिरी फोटो भी आई सामने

वहीं रविंद्र महाजनी की आखिरी फोटो भी सामने आई है। इस फोटो में उनकी बॉडी जमीन पर पड़ी हुई है। चूंकि मौत दो या तीन दिन पहले हुई थी, इसकी वजह से उनका शरीर और चेहरा काला पड़ चुका था।

मौके पर पहुंचे पुलिस सूत्रों ने बताया है कि रविंद्र महाजनी के शव पर पीले रंग की टी-शर्ट थी। उनके बगल में एक प्रोटीन पाउडर भी देखा गया। इसके अलावा कुछ और चीजें हैं, जो आस-पास देखी गई हैं। इसमें एक ब्लैक कलर का तरल पदार्थ भी नजर आ रहा है। अब ये तेल है या कुछ और पदार्थ, इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है।

रविंद्र के बेटे और एक्टर गश्मीर अपनी पत्नी, बच्चे और मां के साथ मुंबई में रहते हैं। गश्मीर अपनी मां से काफी क्लोज हैं। वे अक्सर सोशल मीडिया पर मां के साथ तस्वीरें शेयर करते हैं। हालांकि उनके सोशल मीडिया पर पिता का कोई जिक्र नहीं दिखता। शायद इसी वजह से रविंद्र, मुंबई से दूर पुणे में अकेले रहते थे।

Back to top button