लंबे समय से भोजपुरी एक्टर और सिंगर पवन सिंह के चुनाव लड़ने की चर्चा हो रही है, लेकिन अब वो समय आ गया है जब वह चुनाव लड़ने जा रहा है। उन्होनें खुद एक्स पर फैंस को इस बात की जानकारी दी है। हालांकि पवन ने यह नहीं बताया कि वो किस सीट से चुनाव लड़ेंगे, लेकिन कयास लगने शुरु हो गए हैं।
पवन सिंह ने एक्स पर लिखा, मैं अपने समाज जनता जनार्दन और मां से किया हुआ वादा पूरा करने के लिए चुनाव लडूंगा। आप सभी का आशीर्वाद एवं सहयोग अपेक्षित है। जय माता दी।
किस सीट से चुनाव लड़ेंगे पवन?
हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि पवन किस सीट से चुनाव लड़ेंगे लेकिन पवन ने मीडिया रिपोर्ट में बताया था कि हर कोई चाहता है कि वो अपने होम टाउन से चुनाव लड़े और अपने विकास के लिए कुछ करे। इसके अलावा पवन सिंह ने उन जगहों के नाम लिए थे, जहां से वह चुनाव लड़ने की इच्छा रखते हैं। इनमें आरा, छपरा, महाराजगंज, वाल्मिकी नगर और औरंगाबाद शामिल हैं। उन्होनें इन क्षेत्रों के अलावा उत्तर प्रदेश और झारखंड से भी चुनाव लड़ने की इच्छा जताई थी।
मां का सपना पूरा करेंगे
पवन सिंह का कहना है कि वह चुनाव लड़ना चाहते हैं क्योंकि उनकी मां की ख्वाहिश है। उन्होनें बताया था कि उनकी मां अपने बेटे को एक्टर और सिंगर के बाद अब सांसद के रुप में देखना चाहती है। पवन ने कहा था कि उनकी मां उनके लिए दुनिया में सबसे पहले है। उनसे बढ़कर दुनिया में कोई चीज नहीं है और अगर उन्होनें ये कह दिया तो वह अपनी मां का सपना पूरा जरुर करेंगे। वह चुनाव जरूर लड़ेंगे।