Entertainment

Naga Chaitanya ने शोभ‍िता धुलिपाला से की सगाई, पिता नागार्जुन ने तस्‍वीरें की शेयर

साउथ के अभिनेता नागा चैतन्य(Naga Chaitanya) ने अभिनेत्री शोभिता धूलिपाला (Sobhita Dhulipala) से सगाई कर ली है। ऐसे में सगाई से दोनों की तस्वीरें भी सामने आई है। अभिनिता नागार्जुन ने बेटे और बहू की सगाई की तस्वीरें(Naga chaitanya engagement photos) सोशल मीडिया पर पोस्ट की है। इसके साथ ही उन्होंने फोटो के साथ एक प्यारा सा नोट भी लिखा है। बता दें कि नागा ने साउथ की एक्ट्रेस समांथा रूथ प्रभु से शादी की थी। हालांकि ये रिशता ज्यादा चला नहीं। जिसके बाद दोनों ने अलग होने का फैसला लिया।

पिता नागार्जुन ने तस्‍वीरें की शेयर (Naga chaitanya engagement photos)

Back to top button