Entertainmenthighlight

साउथ के एक्टर Vijay Antony की 16 साल की बेटी का घर पर मिला शव, फंदे से लटककर किया सुसाइड

Vijay Antony Daughter Died: साउथ इंडस्ट्री के कंपोजर, एक्टर विजय एंटनी(Vijay Antony) की बेटी मीरा को आज सुबह यानी की 19 सितंबर को घर पर फांसी पर लटका हुआ पाया। जिसके बाद तुरंत मीरा की अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टर ने अभिनेता की बेटी को मृत घोषित कर दिया। खबरों की माने तो अभिनेता की 16 साल की बेटी ने फंदे से लटककर अपनी जान दे दी। फ़िलहाल पुलिस मामलीन की जांच में जुट गई है।

डिप्रेशन से जूझ रही थी Vijay Antonyकी बेटी

खबरों की माने तो चीनी में आज सुबह टीम बजे मीरा का शव फांसी से लटका हुआ मिला। मीरा महज 16 साल की थी और चेन्नई के एक बड़े ही अच्छे स्कूल में पढ़ती थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक अभिनेता की बेटी डिप्रेशन में थी। आज सुबह हाउस हेल्प ने कमरे में मीरा को फंदे से लटका हुआ पाया।

बेटी की मौत से सदमें में है परिवार

जिसके बाद परिवार वाले फ़ौरन उसे अस्पताल लेकर गए। जहां डॉक्टर ने जांच कर उसे मृत बताया। फ़िलहाल पुलिस इस मामलें में हर एक पहलु की जांच कर रही है। अभिनेता विजय और उनका पूरा परिवार बेटी की मौत से अभी तक सदमें में है। परिवार के द्वारा अभी तक बेटी की मौत पर ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं दी है।

कौन हैं Vijay Antony?

विजय एंटनी साउथ के जाने माने कंपोजर है। ज्यादातर उन्होंने तमिल सिनेमा में काम किया है। कई सालों तक म्यूजिक इंडस्ट्री में रहने के बाद उन्होंने अभिनेता, निर्माता, संपादक और निर्देशक के तौर पर भी काम किया। उनकी शादी फातिमा विजय एंटनी से हुई है।

विजय और फातिमा की दो बेटियां है,मीरा और लारा। आज कल विजय काम में व्यस्त है। जल्द ही उनकी अपकमिंग फिल्म ‘रथम’ रिलीज़ होने वाली है। हालही में उन्होंने चेन्नई में एक कॉन्सर्ट आयोजित किया था।

Back to top button