National

ओडिशा रेल हादसे को लेकर आपत्तिजनक और सांप्रदायिक पोस्ट करने पर होगा एक्शन, ओडिशा पुलिस ने दी चेतावनी

ओडिशा के बालासोर में शुक्रवार शाम तीन ट्रेनें दुर्घटनाग्रस्त हो गईं। इस हादसे के बाद लोगों ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मेंस पर अपनी अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दी है। वहीं, कुछ लोग सोशल मीडिया पर इस हादसे को ‘सांप्रदायिक रंग’ देने की कोशिश में जुटे हैं। वहीं कई लोगों ने आपत्तिजनक पोस्ट भी साझा किए हैं। जिसके बाद साप्रंदायिक और हिंसक पोस्ट पर लगाम लगाने के लिए ओडिशा पुलिस ने कमर कस ली है।

ओडिशा पुलिस ने दी चेतावनी

ओडिशा पुलिस ने चेतावनी दी है कि अगर कोई भी साप्रंदायिक और हिंसक पोस्ट को सोशल मीडिया पर शेयर करेगा तो उन लोगों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने कहा कि ओडिशा में जीआरपी द्वारा दुर्घटना के कारणों और अन्य सभी पहलुओं की जांच की जा रही है।

ओडिशा पुलिस ने की अपील

ओडिशा पुलिस ने आगे कहा,”हम सभी संबंधितों से अपील करते हैं कि वे इस तरह के झूठे और दुर्भावनापूर्ण पोस्ट को प्रसारित करने से बचें। अफवाह फैलाकर साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करने वालों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।”

Back to top button