Big NewsRudraprayag

केदारनाथ में सोने की परत चढ़ाने मामले में होगी कार्रवाई, पर्यटन मंत्री ने जांच के दिए आदेश

केदारनाथ धाम के गर्भगृह में सोने की परत चढ़ाने पर शुरू हुआ विवाद तूल पकड़ता जा रहा है। जहां एक ओर कांग्रेस इस मुद्दे पर सरकार पर लगातार निशाना साध रही है तो वहीं दूसरी ओर मंदिर समिति भी इसे मंदिर की छवि खराब करने की साजिश बता रही है। लेकिन अब इस मामले में कार्रवाई के निर्देश दे दिए गए हैं।

केदारनाथ धाम सोने की परत मामले में जांच

केदारनाथ धाम का वीते दिनों एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। जिसमें गर्भगृह के सोने की परत पीतल में बदलने का दावा किया गया था।

जिसके बाद एक और वीडियो सामने आया जिसमें गर्भगृह में लगे सोने पर पॉलिश की बात सामने आई था। जिसके बाद से इस मामले में विवाद बढ़ता जा रहा था। लेकिन अब इस मामले में कार्रवाई होगी।

पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने दिए जांच के आदेश

इस मामले में लगातार बढ़ते विवाद पर रोक लगाते हुए पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने जांच के आदेश दे दिए हैं। पर्यटन मंत्री ने सचिव धर्मस्व हरिचंद्र सेमवाल को इस मामले के जांच के आदेश दिए हैं।

उन्होंने कहा कि आस्था से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस मामले की जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि प्रसिद्ध चारधाम के तीर्थों पर विवाद खड़ा करना ठीक नहीं है।

धाम की पवित्रता से खिलवाड़ करने वाले को नहीं बख्शा जाएगा

पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि बाबा केदार के धाम केदारनाथ धाम की धार्मिक आस्था, पवित्रता और महत्ता के साथ खिलवाड़ करने वाले को बख्शा नहीं जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जांच में जो भी सामने आएगा उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

गबन या भ्रष्टाचार की कोई गुंजाइश नहीं

सतपाल महाराज ने कहा कि किसी भी आरोप को प्रथम दृष्टया सही नहीं कहा जा सकता है। केदारनाथ धाम के गर्भगृह को जिस दानी ने स्वर्ण मंडित करने के लिए सोना दान किया है उसी के द्वारा ये पूरा कार्य किया गया है। इसलिए इसमें किसी भी प्रकार से गबन या भ्रष्टाचार की कोई गुंजाइश नहीं है।

कुछ लोग चारधाम यात्रा को करना चाहते हैं बदनाम

सतपाल महाराज ने कहा कि धाम के गर्भगृह में सोने की परत चढ़ाने को लेकर जो अफवाहें फैलाई जा रही हैं। उस से लोग चारधाम यात्रा को बदनाम करना चाहते हैं। जिससे वो चारधाम यात्रा को बाधित करना चाहते हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि कुछ लोग इस मामले को तूल देकर इस पर राजनीति करना चाहते हैं।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button