DehradunhighlightUttarakhand

स्पा सेंटर के कर्मचारियों की पाई गई फर्जी डिग्री तो होगी कार्रवाई, देहरादून के एसएसपी ने दिए सत्यापन के निर्देश

अपनी मनमानी पर अड़े स्पा सेंटर अब फर्जीवाड़ा करने से भी बाज नहीं आ रहे। पुलिस को शिकायत मिली है कि कई स्पा सेंटर पर युवक-युवतियां ऐसे हैं, जिन्हें फिजियोथेरेपी की फर्जी डिग्री दी गई है। ऐसे में एसएसपी ने सभी स्पा सेंटरों पर सत्यापन के आदेश दिए हैं। एसएसपी ने कहा अगर सत्यापन में डिग्री फर्जी पाए जाने पर स्पा सेंटर संचालकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

एसओपी के अनुसार कर्मचारी की भर्ती के दिए निर्देश

एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि स्पा सेंटरों के लिए एक एसओपी जारी की गई थी। इसके अनुसार यहां पर काम करने के लिए युवक-युवतियों के पास कम से कम छह महीने का फिजियोथेरेपी का डिप्लोमा होना चाहिए। इसे देखते हुए पिछले दिनों स्पा सेंटरों के खिलाफ अभियान चलाया गया था।

इतने स्पा सेंटरों के खिलाफ हो चुकी है कार्रवाई

इस अभियान में अभी तक 61 सेंटरों को बंद कराया गया था। जबकि 32 के खिलाफ चालान की कार्रवाई की गई थी। इसके बाद सभी स्पा सेंटरों को सख्त हिदायत दी गई थी कि जल्द से जल्द एसओपी के अनुसार कर्मचारियों की भर्ती करें। मिली जानकारी के मुताबिक अभी भी शिकायत आ रही है कि स्पा सेंटर संचालक फर्जी डिग्री के आधार पर लोगों को भर्ती कर रहे हैं। इसके लिए एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने सभी थाना प्रभारियों को इनके सत्यापन के निर्देश दिए गए हैं।

बता दें कि शहर के कई स्पा सेंटर पहले भी गलत कामों के चलते चर्चाओं में आ चुके हैं। यहां पर स्पा के नाम पर देह व्यापार भी पकड़ा गया है। लोग लगातार इनकी शिकायत पुलिस से कर रहे हैं।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button