Dehradunhighlight

आयुष्मान घोटाले में कालिंदी अस्पताल को ब्लैक लिस्ट करने की शुरू हुई कार्रवाई, नोटिस हुआ जारी

विकासनगर के कालिंदी अस्पताल में बीते दिनों फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ था। इसको लेकर सरकार ने बड़ी कार्रवाई की है। अब कालिंदी अस्पताल को ब्लैक लिस्ट करने की कार्रवाई शुरू की गई।

कालिंदी अस्पताल को ब्लैक लिस्ट करने की कार्रवाई शुरू

कालिंदी अस्पताल के आयुष्मान फर्जीवाड़े के सामने आने के बाद अब अस्पताल पर बड़ी कार्रवाई की जा रही है। कालिंदी अस्पताल को ब्लैक लिस्ट करने की कार्रवाई शुरू हो चुकी है। अस्पताल प्रबंधन को इस संबंध में राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण ने नोटिस जारी किया है। अस्पताल से पांच दिनों के भीतर जवाब मांगा गया है।

आयुष्मान कार्ड धारकों के इलाज में किया था घोटाला

कालिंदी अस्पताल का आयुष्मान कार्ड धारकों के इलाज में लापरवाही बरतने का खुलासा भी हुआ है। इतना ही नहीं सर्जरी मामलों में मरीज की मेडिकल दस्तावेजों में डॉक्टर के फर्जी हस्ताक्षर कर क्लेम किया गया था। इसके साथ ही एनेस्थेटिक्स की जगह ओटी डॉक्टर के हस्ताक्षर किे गए हैं।

राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण ने एक करोड़ के क्लेम किए रद्द

राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण ने कालिंदी अस्पताल के इस घोटाले को गंभीर माना है। इस मामले में राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण ने कार्रवाई करते हुए अस्पताल के एक करोड़ से अधिक के क्लेम रद्द किए हैं। इसके साथ ही विकासनगर थाने में अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की गई है।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button